×

आयोग के पहले परीक्षण में 3,500 VVPAT मशीनें फेल- कह रहे हैं हार्दिक

Rishi
Published on: 3 Nov 2017 10:47 PM IST
आयोग के पहले परीक्षण में 3,500 VVPAT मशीनें फेल- कह रहे हैं हार्दिक
X

अहमदाबाद : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,500 से ज्यादा वीवीपीएटी मशीनें 'असफल' रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा आगामी गुजरात चुनावों में 'धोखाधड़ी' करेगी।

पटेल ने एक ट्वीट में कहा, "चुनाव आयोग के पहले चरण के परीक्षण में 3,550 वीवीपीएटी मशीनें असफल रही है और मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा गुजरात चुनावों में 'धोखाधड़ी' करेगी।"



ये भी देखें:गुजरात चुनाव : दलित नेताओं संग मोदी की घेराबंदी में जुटे राहुल

चुनाव आयोग ने 29 सितंबर को कहा था कि वह गुजरात के सभी 50,128 मतदान केंद्र पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल करेगा।

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

भाजपा गुजरात में पाटीदार समुदाय के गुस्से का सामना कर रही है।

पाटीदार समुदाय के नेता शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story