×

...और अब कश्मीरियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है सरकार

Rishi
Published on: 3 Jun 2017 4:32 PM IST
...और अब कश्मीरियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है सरकार
X

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा 'चुटकियों' में नहीं सुलझाया जा सकता और सरकार युवाओं सहित कश्मीर के हर उस तबके के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, जो केंद्र के साथ बात करना चाहता है, हालांकि उन्होंने अलगाववादियों से बातचीत के सवाल को टाल दिया। राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार लोगों का विश्वास हासिल कर कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहती है। राजनाथ ने कहा कि सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

ये भी देखें : राजनाथ सिंह बोले- कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत भी हमारी, ये हैं भारत के अटूट अंग

राजनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रेस वार्ता में कहा, "लोकतंत्र में सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के माध्यम से हो सकता है। हम बातचीत के माध्यम से मुद्दे का समाधान करना चाहते हैं। जो कोई भी हमसे बातचीत करना चाहता है, हम उसके लिए तैयार हैं। अगर युवाओं का कुछ संगठन बातचीत करना चाहेगा, तो हम उसके लिए तैयार हैं। कश्मीरी युवा देश के भविष्य हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार हुर्रियत से बातचीत करेगी, सिंह ने कहा, "कश्मीर में कुछ ताकतें हैं, जो अपने फायदे के लिए पाकिस्तान के आदेश पर कश्मीरी युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। यह वही पाकिस्तान है, जो अपना पूर्वी हिस्सा (अब बांग्लादेश), बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध तथा फाटा नहीं बचा सका। पाकिस्तान क्या कर सकता है? मुझे समझ में नहीं आता कि इस पाकिस्तान के प्रभाव में आकर अलगाववादी क्या हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हम उन्हें (अलगाववादियों) कश्मीरी युवाओं के भविष्य के साथ खेलने की अनुमति नहीं देंगे।"

गृह मंत्री ने कहा कि सरकार समस्या का स्थायी समाधान ढूंढने को इच्छुक है, जो सन् 1947 से लटकी पड़ी है। उन्होंने कहा, "हम कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान चाहते हैं। ईमानदारी से कहूं, तो मैं इस मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों को विश्वास में लेकर करना चाहता हूं। यह मुद्दा चुटकियों में नहीं सुलझ सकता। इसमें वक्त लगेगा, लेकिन हम इसका स्थायी समाधान निकालेंगे। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पूरी तरह खत्म होगा और एक ऐसा माहौल बनेग, जिसमें लोग शांति तथा सौहार्द के साथ रहेंगे।

कश्मीर मुद्दे के स्थायी समाधान की रूपरेखा के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "हम क्या करेंगे, उसे देखते जाइए।" राज्य के विकास की प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कश्मीरी युवाओं से पत्थरबाजी छोड़कर सरकार के साथ हाथ मिलाने की अपील की।

सिंह ने कहा, "कश्मीर के भविष्य की राह में आने वाली हर बाधाओं को हम दूर कर देंगे। प्रकृति ने कश्मीरी युवाओं को कई सारे कौशल दिए हैं। यह पत्थरबाजी के लिए नहीं है। वे कश्मीर के भविष्य हैं। वे देश के भविष्य हैं।"

उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात काबू में हैं और जल्द ही उसपर पूरी तरह नियंत्रण होगा। गृहमंत्री ने कहा, "साल 2011-13 के दौरान 239 आतंकवादियों को ढेर किया गया, जबकि साल 2015-16 में यह संख्या बढ़कर 368 हो गई।"

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद साल 2016 की तुलना में इस साल घुसपैठ में 45 फीसदी की कमी आई है। मंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यो को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story