×

सितंबर में बढ़ी देश की थोक महंगाई दर

Manali Rastogi
Published on: 15 Oct 2018 2:04 PM IST
सितंबर में बढ़ी देश की थोक महंगाई दर
X

नई दिल्ली: देश में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मंहगाई दर सितंबर में बढ़कर 5.13 फीसदी हो गई है। सोमवार को जारी हुए आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, अगस्त में थोक मंहगाई दर 4.53 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर थोक महंगाई दर सितंबर 2017 में 3.14 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें: B’day Spl: ‘अद्भुत कलाम को सलाम’, विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं इनके विचार

मंत्रालय ने कहा, "मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सितंबर माह की मंहगाई दर 5.13 फीसदी (तत्कालिक) रही जो अगस्त में 4.53 फीसदी थी जबकि सितंबर 2017 में यह दर 3.14 फीसदी रही।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story