TRENDING TAGS :
हिज्बुल ने कहा- नहीं करेंगे अमरनाथ यात्रियों पर हमला
जम्मू: कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था बुधवार सुबह रचाना हो गया तो दूसरी ओर सेना की हिट लिस्ट में शामिल एक आतंकी ने कहा कि उसका संगठन अमरनाथ यात्रियों पर हमला नहीं करेगा । हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर हमला नहीं करेंगे।
यूपी कैबिनेट की बैठक आज,हो सकते हैं कई अहम फैसले
बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहला जत्था रवाना
हिज्बुल मुजाहिद्दीन की ओर से जारी किया गया एक ऑडियो सामने आया है जिसमें उसने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया है। ऑडियो में कहा गया है कि श्रद्धालुओं को तब तक डरने की जरूरत नहीं है जब तक वह कश्मीर केवल अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने आ रहे हैं। अगर इसके अलावा उनकी और कोई गतिविधि होती है तो उनका संगठन कोई गारंटी नहीं लेता है।
ऑडियो में आवाज आतंकवादी समूह के कमांडर रियाज नाइकू की बताई जा रही है। वाट्सएप पर प्रसारित हुई 15 मिनट की इस क्लिप के साथ नाइकू की तस्वीर है।
सेना ने जो 21 टॉप आतंकियों की लिस्ट बनाई है, उसमें रियाज नाइकू का भी नाम है। हिज्बुल मुजाहिदीन का रियाज अहमद नायकू भी ए डबल प्लस श्रेणी का आतंकी है।