×

महिला T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान से भिड़ने के लिए हरमन सेना आज उतरेगी मैदान में

Aditya Mishra
Published on: 11 Nov 2018 9:39 AM IST
महिला T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान से भिड़ने के लिए हरमन सेना आज उतरेगी मैदान में
X

नई दिल्ली: भारतीय टीम रविवार को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की ऐतिहासिक सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम पहले ही न्यूजीलैंड को 34 रन से हराकर विमिंस वर्ल्ड टी20 में जीत से आगाज कर चुकी है। यह दो टीमें जब पिछली बार विमिंस वर्ल्ड टी20 के मैच में भिड़ी थीं, तब पाकिस्तान टीम ने डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर महज 2 रन से जीत दर्ज की थी। 19 मार्च 2016 को दिल्ली में मिली इस हार की टीस आज भी भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के मन में हैं। इस हार का बदला लेने के लिए भारतीय टीम बेताब है।

आईसीसी टीम रैंकिंग्स में भारतीय महिला टीम 5वें, जबकि पाकिस्तान 7वें स्थान पर है। भारत ने दूसरे स्थान पर काबिज न्यू जीलैंड को हराया, जो विमिंस वर्ल्ड टी20 टूर्नमेंट में भारत की न्यूजीलैंड पर तीन मैचों में पहली जीत थी। न्यू जीलैंड ने भारत को 2009 और 2010 में विमिंस वर्ल्ड टी20 टूर्नमेंट के दौरान क्रमश: 52 रन और 10 रन से हराया था। पाकिस्तान चूंकि अपने पहले ही मैच में दुनिया की नंबर एक टी20 टीम ऑस्ट्रेलिया से 52 रन से हार चुका है इसलिए भारत को संडे के मैच में जीत का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है।

2016 के बाद नहीं देखा हार का मुंह

भारत को पाकिस्तान से केवल दो टी20 इंटरनैशनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही बार उसे विमिंस वर्ल्ड टी20 के दौरान: 2012 और 2016 में हार देखने को मिली। 2016 में दिल्ली में मिली हार के बाद से भारत ने पाकिस्तान का साथ तीन बार टी20 खेला है और हर बार उसे जीत ही मिली है।

ये भी पढ़ें...महिला क्रिकेट : श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई,पहले टी-20 मैच में जीता भारत

ये भी पढ़ें...महिला क्रिकेट ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की विज्ञापन की दुनिया में ग्रैंड एंट्री

ये भी पढ़ें...पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने फोड़ा EMAIL बम

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story