TRENDING TAGS :
योगी बोले- मुस्लिम प्रेमी कांग्रेस को अब हिंदुओं की ताकत का अंदाजा हो गया
बेंगलुरु: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (07 जनवरी) को कांग्रेस पर हिंदुत्व को लेकर बड़ा हमला बोला। कहा, कि 'अब तक अल्पसंख्यकों की राजनीति करने वालों को हिन्दुओं की ताकत का पता चल गया है।'
गौरतलब है, कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी सिद्धरमैया सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही है। खुद को सौ फीसदी हिंदू बताने वाले सिद्धारमैया के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने आज पलटवार किया।
अब तक करते थे मुसलमानों की बात
बेंगलुरु में आयोजित 'नव कर्नाटक परिवर्तन रैली' में योगी ने कहा, कि 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि वह हिंदू हैं। कांग्रेस अब तक मुसलमानों की बात करती रही है। याद करें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान जब उन्होंने कहा था, कि इस देश के संसाधनों पर पहले मुसलमानों का हक है। आज उन्होंने हिंदुओं की ताकत देखी तो हिंदुत्व याद आ रहा है। ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मंदिर याद आ रहे थे। हिंदुत्व तो भारत की जीवन पद्धति है। हिंदुत्व कोई जाति, मत या मजहब नहीं है बल्कि भारत के अनुसार जीवन जीना है। जीवन की उत्कृष्तम जीवन पद्धति हिंदुत्व है।'
पूछा- गोमांस खाने की पैरवी करना कितना उचित है?
योगी बोले, 'हिंदुत्व गोमांस खाने की वकालत नहीं करता है। कर्नाटक के सीएम से मैं पूछना चाहता हूं कि अगर वह हिंदू हैं तो गोमांस खाने की पैरवी करना कितना उचित है? कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी, तब गो-संरक्षण के लिए विधेयक लाया गया था लेकिन कांग्रेस ने उसे आगे नहीं बढ़ने दिया।'
कांग्रेस देश के लिए बोझ बन चुकी है
योगी ने आगे कहा, कि 'जब चुनाव आता है, कांग्रेस को हिंदुओं की ताकत दिखती है तो वह लोगों को जाति में बांटना चाहती है। कांग्रेस आज इस देश के लिए बोझ बन चुकी है। समस्या बन चुकी है। भ्रष्ट आचरण, विभाजनकारी नीतियों के कारण ही कर्नाटक का विकास थम गया है।'