×

बजट 2017: अब किराए पर भी देना होगा TDS, इनकम टैक्स रिटर्न में देरी पर भी बढ़ा जुर्माना

aman
By aman
Published on: 2 Feb 2017 7:34 AM GMT
बजट 2017: अब किराए पर भी देना होगा TDS, इनकम टैक्स रिटर्न में देरी पर भी बढ़ा जुर्माना
X

नई दिल्ली: वित्तमंत्री ने बुधवार (1 फ़रवरी) को संसद में आम बजट पेश किया। हर बार की तरह इस बार भी आम लोगों और कारोबारियों को बजट से काफी आशाएं थीं। अरुण जेटली के ऐलानों में लोगों की खास नजर उस और थी जिसमें टैक्स उगाही के कुछ ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जो कई लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

समय से भरें रिटर्न नहीं तो लगेगा जुर्माना

-जैसे, अगले साल से आयकर रिटर्न समय पर ना भरने वालों पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा।

-इनकम टैक्स कानून में नई धारा (23F) के तहत रिटर्न भरने की समय सीमा निकलने के बाद के 31 दिन में रिटर्न भरने पर 5,000 रुपए जुर्माना देना होगा।

-जबकि इसके बाद 10,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। हालांकि यह नियम 1 अप्रैल 2018 से लागू होंगे।

ये भी पढ़ें ...Budget 2017: वित्त मंत्री ने घटाई इनकम टैक्स की दरें, जानें आपको कितना होगा फायदा

इतने किराए पर लगेगा 5% TDS

-इसी तरह यदि कोई व्यक्ति 50,000 रुपए से अधिक का किराया देता है तो उसे 5 फीसदी का टीडीएस देना होगा।

-ये भुगतान आम लोगों को करने होंगे।

-इसलिए उन्हें टैन नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी।

-लोगों को यह टीडीएस साल भर के किराए पर एक बार देना होगा।

ये भी पढ़ें ...#Budget 2017: राजनीतिक पार्टियों पर चला मोदी सरकार का डंडा, नहीं ले सकेंगे 2 हजार से ज्‍यादा चंदा

एक दिन में 3 लाख तक ही कैश ट्रांजैक्शन

-इसके अलावा बजट में यह भी तय किया गया है कोई व्यक्ति एक दिन में तीन लाख रुपए से ज्यादा का कैश ट्रांजैक्शन नहीं कर सकेगा।

-साथ ही गाड़ी, मकान, गहने सहित अन्य कीमती सामानों की खरीद के समय ऑनलाइन पेमेंट या चेक से भुगतान करना होगा।

-सरकार के इस कदम का मतलब है कि ये भुगतान इनकम टैक्स की नजर में रहे।

-ताकि टैक्स चोरी की गुंजाइश को ख़त्म किया जा सके।

..मिल सकती है जुर्माने से छूट

-कानून में यह भी कहा गया है कि तय सीमा से ज्यादा कैश पेमेंट करने की वाजिब वजह बताने पर इस जुर्माने से छूट मिल सकती है।

-साथ ही यह भी कहा गया है कि जुर्माना तय करने का अधिकार आयकर विभाग के ज्वा्इंट कमिश्नर के हाथ में होगा।

ये भी पढ़ें ...#Budget2017: यहां जानें बजट के बाद क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story