TRENDING TAGS :
यूथ कांग्रेस ने मोदी पर किया विवादित ट्वीट, आया राजनीतिक तूफान
नई दिल्ली: एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट ने राजनीति गरमा दी है। कांग्रेस की युवा विंग यूथ कांग्रेस के ऑनलाइन मैगजीन के ट्विटर हैंडल युवा देश ने एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर का कई राजनेताओं ने विरोध किया है। जिसमें कांग्रेस के साथी रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल है।
दरअसल यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमे पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया है। तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चासलंर एंजिला मर्केल के बीच चर्चा दिखाई गयी है। तस्वीर में दिखाया गया है कि पीएम मोदी ट्रंप और एंजिला मर्केल से कह रहे हैं, ‘’आप लोगों ने देखा विपक्ष मेरे कैसे-कैसे मेमे बनवाता है?’’ इसपर ट्रंप को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उसे मेमे नहीं मीम कहते है। वहीं एंजिला मर्केल को यह कहते हुए दिखाया है, ‘तू चाय बेच।’
वहीँ एक और विवादित ट्विट करते हुए एक तेस्वीर पोस्ट की जिसमे पीएम मोदी को अपने बेडरूम में झाँकने की नसीहत दी गयी है।
हालांकि विवाद बढ़ता देख युवा देश के ट्विटर हैंडल से ये ट्विट डिलीट कर दिया गया है।
कांग्रेस के इस पोस्ट का विरोध सबसे पहले कांग्रेस के सहयोगी रहे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया उन्होंने इस ट्विट पर लिखा कि ‘कांग्रेस पार्टी ऐसे अद्भुत नियमितता के साथ राजनीतिक आत्महत्या कर रहे हैं? ये बेहद घटिया ट्विट है’।
वहीँ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि रूपाणी ने लिखा है, ‘’ये तस्वीर गरीब विरोधी और वर्गभेदी है। इससे गरीबों के लिए यूथ कांग्रेस की मानसिकता पता चलती है। क्या युवराज राहुल गांधी इससे इत्तेफाक रखते हैं?’’
�
मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने भी इस ट्विट की आलोचना की और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है।
�
�