×

पुलिस कह रही कश्मीर में अल कायदा की पुष्टि नहीं, मूसा बना चीफ

Rishi
Published on: 28 July 2017 2:53 PM IST
पुलिस कह रही कश्मीर में अल कायदा की पुष्टि नहीं, मूसा बना चीफ
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अल कायदा की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.पी. वैद ने प्रेस से बातचीत में कहा, "हमारे लिए आतंकवादी, आंतकवादी हैं, चाहे वह किसी भी संगठन से हों। जो भी कोई बंदूक उठाता है, वह आतंकवादी है। हम आतंकवादी की जांच करेंगे।"

ये भी देखें: डेंगू-चिकनगुनिया की लगेगी पाठशाला, 1 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

उनकी यह टिप्पणी आतंकवादी समूह के गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर में अपने संगठन की स्थापना करने की घोषणा के बाद आई है। इसमें पूर्व हिजबुल मुजाहीदीन के आतंकवादी जाकिर मूसा को इसका प्रमुख बनाया गया है।

इसकी घोषणा ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट ने की। यह अल कायदा की मीडिया शाखा है।

इसने कहा है कि कश्मीर को आजाद कराने का जिहाद एकमात्र उपाय है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story