TRENDING TAGS :
10 Crore Sandwich: आधे खाये हुए सैंडविच की कीमत 10 करोड़ रूपए, जानिए क्या ख़ास है इसमें
10 Crore Sandwich: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सैंडविच की खूब चर्चा हो रही है जिसकी कीमत 10 करोड़ रूपए है आइये जानते हैं क्या है इसकी खासियत।
10 Crore Sandwich: सोशल मीडिया पर कई तरह का स्टफ आपको मिल जाता है फिर चाहे वो कोई वायरल वीडियो को या कोई सामान वहीँ इस समय एक आधा खाया हुआ सैंडविच बिक रहा है जिसकी कीमत इतनी है कि एक आम आदमी अपनी पूरी ज़िन्दगी में भी उतने पैसे नहीं कमा सकता है। आइये जानते हैं क्या खासियत है इस सैंडविच की।
आधे खाये हुए सैंडविच की कीमत 10 करोड़ रूपए
एक आधे खाये हुए सैंडविच की कीमत 10 करोड़ रूपए है, अब आपके मन में भी यही ख्याल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या है इस सैंडविच में जो इसकी कीमत इतनी ज़्यादा है। वहीँ सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा खूब तेज़ है। सोशल मीडिया पर जो न हो जाये वो कम ही है यहाँ हर एक दिन ऐसी ऐसी चीज़ें आपके सामने आतीं हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाते होंगे। कभी कोई अजीबोगरीब वीडियो तो कभी कोई ऐसी खबर जिससे हर कोई बस अपना सर पकड़ लेता है। वहीँ एक ऐसी ही अजीब सी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहाँ लोग इस सैंडविच के बारे में जानना चाहते हैं वहीँ कुछ इसकी कीमत को लेकर अटकलें लगते दिख रहे हैं। आखिर एक आधी खाई हुई सैंडविच की कीमत 10 करोड़ रूपए क्यों है।
क्या है सैंडविच की खासियत
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये सैंडविच की जानकारी फेसबुक मार्केट प्लेस से मिली है। जिसे पोस्ट किया है इंग्लैंड के लीस्टर शहर में रहने वाले एक शख्स ने। इतना ही नहीं पोस्ट शेयर करने वाले इस शख्स ने इसकी पूरी डिटेल्स भी शेयर की है। जैसे इस सैंडविच को बनाने में क्या क्या इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसकी खासियत क्या है। साथ ही इसे बेचने की वजह भी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी जो इसे बनाने वाले ने साझा की है। उसने लिखा है कि इसे पूरा नहीं खाया जा सका है यही वजह है कि इसे बेचा जा रहा है। लेकिन इस सैंडविच को आधा किसने खाया है इसकी कोई जानकारी यहाँ नहीं दी गयी है।
इसके पहले भी आये हैं ऐसे मामले
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जो खाने की कोई चीज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। कुछ समय पहले भी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सबसे दुःखद लंच के कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर किया था। जिसमे उबले आलू और कुछ बीन्स नज़र आ रहे हैं। इसपर कई लोगों ने रियेक्ट किया था।