TRENDING TAGS :
Republic Day Rangoli Designs: स्कूल-कॉलेज और ऑफिस को सजाएं इन रंगोली से, गणतंत्र दिवस के लिए देखें ट्रेंडी डिजाइन्स
Republic Day 2025 Rangoli: गणतंत्र दिवस पर ट्रेंडी रंगोली डिजाइन्स से आप स्कूल-कॉलेज में कॉम्पिटिशन के साथ ही खूब वाहवाही भी लूट सकते हैं। यहां से लें डिजाइन आइडियाज।
Republic Day Ke Liye Rangoli Design: 26 जनवरी भारत के लिए एक बेहद खास दिन है। यह भारत के तीन राष्ट्रीय पर्वों (National Festivals) में से एक है। क्योंकि इसी दिन 1950 में देश का गणतंत्र और संविधान लागू हुआ था। इस बार भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है। इस खास मौके पर स्कूल से लेकर कॉलेज और बड़े-बड़े संस्थानों में तरह-तरह के फंक्शन आयोजित किए जाते हैं। स्कूल और कॉलेज में बच्चों के लिए कॉम्पिटिशन रखे जाते हैं।
अगर आपके स्कूल या कॉलेज में रंगोली कॉम्पिटिशन (Rangoli Competition) होने वाला है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे रंगोली डिजाइन्स (Rangoli Designs) लेकर आए हैं, जिन्हें बनाकर आप ये मुकाबला अपने नाम कर सकते हैं। या फिर आप इन रंगोली डिजाइन को अपने ऑफििस और घर में भी रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर बना सकते हैं। तो आइए देखते हैं गणतंत्र दिवस के लिए रंगोली डिजाइन्स (Gantantra Diwas Ke Liye Rangoli)।
रंगोली डिजाइन्स गणतंत्र दिवस के लिए (Rangoli Designs For Republic Day)
रिपब्लिक डे के लिए ये बेहद सिंपल लेकिन आकर्षक रंगोली डिजाइन (Simple Rangoli Designs For Republic Day) है, जो कॉम्पिटिशन के समय कम टाइम में तैयार हो जाएगी और इस शानदार रंगोली पर हर किसी की नजरें जरूर टिक जाएंगी। इसलिए आप इस रंगोली को अपने स्कूल-कॉलेज या घर में बनाने के लिए चुन सकते हैं।
ये मौका भारत की ताकत और देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करने का भी होता है, ऐसे में आप इस रंगोली डिजाइन (Creative Rangoli For Republic Day) को अपने कॉम्पिटिशन के लिए चुन सकते हैं। ये रंगोली हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहेगी। जिससे आप कॉम्पिटिशन जीत सकते हैं।
कॉम्पिटिशन के समय आप अपने सिंपल रंगोली डिजाइन को भी बेहद आकर्षक दिखा सकते हैं, कुछ इस तरह। रंगोली के लिए कलर्स का इस्तेमाल न करते हुए अन्न का उपयोग आप कर सकते हैं, इससे बेहद खूबसूरत और यूनिक (Unique Republic Day Rangoli Designs) दिखेगी।
भारत का ये राष्ट्रीय पर्व हर जाति और संप्रदाय के लोग बड़े सम्मान, जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। जो कि देश की एकता को भी दर्शाता है। आप भी अपनी रंगोली में कुछ ऐसा शो कर सकते हैं, जिससे आपकी रंगोली को इनाम जरूर मिलेगा।
कभी-कभी सिंपल सी रंगोली भी बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आती है। ये रंगोली भी कुछ उसी तरह है, आसान लेकिन बेहद सुंदर। भले ही आप रंगोली बनाने में प्रो न हों, लेकिन इस रंगोली को आसानी से तैयार कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस पर बनाने के लिए ये भी काफी थॉटफुल रंगोली डिजाइन है, जो आपको कॉम्पिटिशन का विनर बना सकती है। ऐसे में इसे आप अपनी प्रतियोगिता के लिए चुन सकते हैं।