×

Pulwama Attack Quotes in Hindi: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ये सन्देश!

Pulwama Attack Quotes in Hindi: आज से पांच साल पहले पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी। ऐसे में पूरा भारत उन वीर सपूतों को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं ये सन्देश।

Shweta Srivastava
Published on: 14 Feb 2024 1:12 PM IST (Updated on: 14 Feb 2024 2:14 PM IST)
Pulwama Attack Quotes in Hindi
X

Pulwama Attack Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Pulwama Attack: पुलवामा में हुए विनाशकारी आतंकी हमले को पांच साल हो गए हैं, जिसमें ड्यूटी पर तैनात 40 सीआरपीएफ जवानों की जान चली गई थी। 2019 में इस दिन, एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2,500 से अधिक सैनिकों को ले जा रहे 78 वाहनों के काफिले को निशाना बनाया।

पुलवामा अटैक पर कोट्स

इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए और 35 से अधिक घायल हो गए। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और ये हमारे सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है। उन सभी जवानों की याद में और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कुछ पंक्तियाँ हम आपके लिए लेकर आये हैं।

पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,

दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की ही गद्दारी है.

तुम्हारे शौर्य के गीत,

कर्कश शोर में खोये नही,

शहीदों पर गर्व इतना था

कि देर तक हम रोये नही.

वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,

मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये.

सिर झुके बस उस शहादत में,

जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में.

जिक्र अगर हीरो का होगा,

तो नाम भारत के वीरो का होगा.

सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नजर आने लगे,

बलदानियों ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की.

माँ तेरा वैभव अमर रहे,

हम दुनिया में रहे ना रहे .

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,

हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि

नमन एवं श्रद्धांजलि

हर सपूत को कोटि-कोटि नमन

जिन्होंने देश की सुरक्षा और

अखंडता के लिए अपने प्राणों

का बलिदान दिया.

भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि


भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना।

लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,

उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान।

जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।


दे सलामी इस तिरंगे को,

जिस से तेरी शान है।

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,

जब तक तुझ में जान है।


न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,

जो अपने दम पे जिए सच में ज़िन्दगी है वही।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story