×

5G Service Effect Lifestyle: 5G आने से डेली लाइफ में होंगे कई बदलाव, जानें इससे कितना फायदा-कितना नुकसान

5G Service Effect Lifestyle: 5G टेक्नोलॉजी का इंतजार भारत में कई सालों से था, जो अब खत्म हो गई। 5G टेक्नोलॉजी का असर हमारे डेली लाइफ पर बहुत ज्यादा पड़ने वाला है। 5G से हमारी लाइफ बहुत बदल जाएगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 Oct 2022 6:31 AM GMT
5G Technology
X

5G Services (Image: Social Media)

5G Launch: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G टेक्नोलॉजी ने दस्तक दे दी। 5G टेक्नोलॉजी (5G Technology) का इंतजार भारत में कई सालों से था, जो अब खत्म हो गई। 5G टेक्नोलॉजी का असर हमारे डेली लाइफ पर बहुत ज्यादा पड़ने वाला है। दरअसल 5G के कारण हमारी लाइफ में अब बहुत कुछ बदलाव नजर आएगा। तो आइए जानते हैं 5G से कितनी बदल जाएगी हमारी लाइफस्टाइल और इससे कितना होगा फायदा और कितना होगा नुकसान:

जानें 5G के फायदे (5G Benefits)

5G आने से अब इंटरनेट की स्पीड 10 से 100 गुना तक बढ़ जाएगी।

5G के कारण डॉक्टर रोबेट के जरिये सर्जरी कर सकेंगे।

5G के कारण किसी भी साईट से वीडियो डाउनलोड कुछ सेकंड में हो जाएगा।

फोन बैकअप करना भी कुछ ही सेकंड में संभव हो जाएगा।

5G के कारण आइओटी और स्मार्टहोम जैसी सर्विसेज तेजी से बढ़ेंगी।

अब भारत में भी बिना ड्राइवर वाले कार का चलन तेजी से बढ़ेगा।

इतना ही नहीं 2026 तक 3.5 अरब लोग दुनियाभर में 5जी तकनीक का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे।

5G से सिर्फ इंटरनेट ही नहीं कॉल और नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी।

वर्क फ्रॉम होम या वर्क फ्रॉम अन्येहेर वाले लोगों के लिए अब इंटरनेट के बेहतर स्पीड के जरीए काम करना आसान हो जाएगा।

दरअसल अब तक Alexa और Google Home जैसे डिवाइसेस 4G नेटवर्क के आने के बाद भी आम हुए हैं लेकिन अब 5G आने से इनका भी चलन तेजी से बढ़ जाएगा।

मोबाइल या इंटरनेट सिक्योरिटी को लेकर कई तरह के नए सिक्योरिटी इक्विपमेंट लॉन्च होंगे।

5G से गेमिंग के सेक्टर में कई नई संभावनाएं सामने आएंगी।

5G आने से ई-क्लास को बढ़ावा मिलेगा। स्टूडेंट्स अब आसानी से किसी भी शहर या क्षेत्र से, खासकर गांव क्षेत्र के स्टूडेंट्स अब आसानी से स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी कनेक्ट हो सकेंगे।

5g से क्लाउड गेमिंक, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस में भी काफी परिवर्तन होंगे और तेजी से बढ़ेंगे।

कृषि के क्षेत्र में भी विकास देखा जा सकेगा। ई कृषि को बढ़ावा मिलेगा।

5G से होने वाले नुकसान (5G Disadvantages)

5G आने से जहां चीजें आसान होंगी वहीं इसके कुछ नुकसान भी सामने आएंगे खासकर स्मार्टफोन कंपनियों के लिए।

5G आने से स्मार्टफोन के दाम में उछाल नजर आ सकता है।

5G इंटरनेट के कारण यूजर्स की निजता को सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि 5G से हैकर्स यूजर्स का डाटा ज्यादा तेजी और आसानी से हैक कर सकते हैं।

5G के कारण मोबाइल रिचार्ज डाटा प्राइस में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

5G के लिए पर्याप्त मोबाइल टॉवर न होने पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या बढ़ सकती है।

कुछ शोध का मानना है कि 5G सेहत पर बुरा असर डाल सकता है क्योंकि 5जी एक प्रकार की एनर्जी पैदा करके काम करता है, जिसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कहा गया है, बता दे यह पिछले वायरलेस नेटवर्क की तुलना में हाई फ्रीक्वेंसी का उपयोग करता है, जिससे इलेक्ट्रोमैगनेटिक फ्रीक्वेंसी से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बनती है। वहीं अब कुछ लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story