TRENDING TAGS :
Sawan First Somwar Rules: सावन के पहले सोमवार पर न करें ये गलतियां, लगता है भारी पाप
Sawan Mein Kya Na Karen: सावन के सोमवार के दिन ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए। आपको भी इन चीजों के बारे में ज्ञान होना चाहिए। इस आर्टिकल के द्वारा जानें कौन सी हैं वो चीजें।
Sawan Somwar Vrat Rules: इस साल 22 जुलाई से सावन के शुभ महीने (Sawan 2024) की शुरुआत होने जा रही है। सावन को देवों के देव महादेव का महीना कहा जाता है। हिन्दू धर्म का यह पवित्र महीना महादेव को समर्पित है। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा-अर्चना और उपवास करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है। यह महीना भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेहद उचित है। आप भी सावन माह में सोमवार को शिव जी की पूजा और व्रत करके महादेव और पार्वती जी का आशीर्वाद पा सकते हैं। साथ ही इस महीने कुछ ऐसे भी काम हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं सावन में किन चीजों (Sawan Mein Kya Na Karen) को करने से बचें।
सावन के सोमवार में न करें ये गलतियां (7 Things To Avoid In Sawan)
1- शिवलिंग को स्पर्श न करें
शिवलिंग का जलाभिषेक करते वक्त हमेशा ये ध्यान रहे कि कभी भी महिलाएं शिवलिंग स्पर्श न करें। क्योंकि शिवलिंग को पुरुष तत्व माना जाता है।
2- दिशा का रखें ध्यान
जलाभिषेक के दौरान दिशा का भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। कभी भी पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा की ओर खड़े होकर शिव जी को जल अर्पित न करें। जलाभिषेक करने के लिए दक्षिण दिशा की ओर खड़े होना चाहिए। इससे आपका मुख उत्तर दिशा की ओर होगा।
3- इस लोटे का न करें प्रयोग
शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। जबकि गाय का कच्चा दूध चढ़ाने के लिए स्टील का लोटा उत्तम माना जाता है। इसके अलावा अन्य लोटे का उपयोग न करें।
4- न चढ़ाएं ये चीजें
कई लोग भगवान शिव की पूजा में भी हल्दी, केतकी के फूल, कुमकुम, सिंदूर, तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि ऐसा नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर इन चीजों को भूल से भी न चढ़ाएं।
5- ध्यान रखें ये बातें
भगवान शिव की पूजा या शिवलिंग का जलाभिषेक करने के दौरान कभी भी काले कपड़े न पहनें और न ही सीधे खड़े होकर जलाभिषेक करें। जलाभिषेक हमेशा बैठकर या झुककर करें। साथ ही तेजी से जल की धार न गिराएं।
6- तामसिक भोजन से बनाएं दूर
साथ ही सावन के पूरे महीने में तामसिक भोजन का बिल्कुल भी सेवन न करें। यानी लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि को न खाएं। इस दौरान सात्विक भोजन करना चाहिए। साथ ही सावन में बैंगन भी नहीं खाना चाहिए।
7- परिक्रमा न करें
शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग की परिक्रमा न करें। क्योंकि ऐसा करने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है। शिवलिंग पर अर्पित किया गया जल पवित्र होता है, ऐसे में उसे लांघना नहीं चाहिए।