×

क्वारंटाइन में रहकर एक शख्स ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत,VIDEO कर देगा हैरान

कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। लॉकडाउन और सेल्फ क्वारनटीन का असर लोगों की डेटिंग और लव लाइफ पर भी खूब पड़ा रहा है. लव बर्ड्स ना तो मिल पा रहे हैं और ना ही एक दूसरे को प्रपोज कर पा रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि प्यार करने वालों को जंजीरो में ज्यादा दिन कैद करके नहीं रखा सकता। वो एक दूसरे तक पहुंचने का कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं।

suman
Published on: 25 March 2020 7:52 PM IST
क्वारंटाइन में रहकर एक शख्स ने लड़की के साथ की ऐसी हरकत,VIDEO कर देगा हैरान
X

न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। लॉकडाउन और सेल्फ क्वारनटीन का असर लोगों की डेटिंग और लव लाइफ पर भी खूब पड़ा रहा है> लव बर्ड्स ना तो मिल पा रहे हैं और ना ही एक दूसरे को प्रपोज कर पा रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि प्यार करने वालों को जंजीरो में ज्यादा दिन कैद करके नहीं रखा सकता। वो एक दूसरे तक पहुंचने का कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं।



न्यूयॉर्क के ब्रुकलीन में रहने वाले एक शख्स ने सेल्फ क्वारनटीन में रहते हुए एक लड़की को बड़े हाईटेक और अनोखे अंदाज में अपना फोन नंबर दिया और प्रपोज किया. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का ड्रोन का इस्तेमाल करता है और लड़की को अपना फोन नंबर दे देता है. इस वीडियो में जेरेमी ने पूरी घटना के बारे में बताया है. वीडियो में सबसे पहले वह अपनी खिड़की से बाहर एक लड़की को नाचते हुए देखता है और उसे हैलो बोलता है और वह भी वापस से हैलो बोलती है।

यह पढ़ें...लॉकडाउन पर दिग्गज एक्टर ने शेयर किया कुछ ऐसा, फैंस ने दिया जवाब

इसके बाद जेरेमी ड्रोन पर अपना नंबर चिपका कर उसे भेजता है और एक घंटे बाद उसके पास लड़की का मैसेज आता है। वीडियो को जेरेमी कोहेन ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके है। वीडियो के टाइटल में क्वारनटीन क्यूटी की लव स्टोरी लिखा है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है लोग मौत के साये में जी के लिए मजबूर हैं. लेकिन यह वीडियो लोगों को एक नई ताकत दे रहा है। कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में कई जगहों पर लॉकडाउन लागू किया जा चुका है।लोग अपने घरों में रहने के लिए ही मजबूर हैं। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगाी हुई है।



suman

suman

Next Story