TRENDING TAGS :
घर पर लगाये ऐसा पौधा, जिससें बन जायें चटनी भी और मर जायें मकड़ी भी
बहुत कम लोगों को पता है कि सिर्फ एक पौधा घर में लगाने से मकड़ियां पास नहीं फटकती हैं.
नई दिल्ली: घर में अगर मकड़ियां हों तो डर बना रहता है। अगर आपको डर नहीं लगता है तो भी इनकी वजह से घर में जगह-जगह जाले हो जाते हैं और घर साफ नहीं हो पाता है।
कई बार मकड़ियां आपके खाने-पीने के सामान को भी नुकसान पहुंचा देती हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि सिर्फ एक पौधा घर में लगाने से मकड़ियां पास नहीं फटकती हैं।
पुदीने का पौधा और पुदीने का तेल मकड़ियों को भगाने के लिए बहुत कारगर माना जाता है। अगर आप अपने घर में खतरनाक केमिकल्स का छिड़काव करने से बचना चाहती हैं तो घर पर पुदीने का पौधा लाएं। हालांकि इस उपाय में समय जरूर लगेगा लेकिन ये बेहद सुरक्षित है। पिपरमेंट की गंध से मकड़ियां बहुत दूर भागती हैं।
अगर आप भी मकड़ियों से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके घर में एक भी मकड़ी ना दिखे तो आपको अपने घर में एक पौधा लगाना चाहिए।
मकड़ियों के अलावा और दूसरे रेंगने वाले जीवों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती है और वो इससे दूर भागते हैं। आप चाहें तो घर के भीतर ही पुदीने के दो-तीन पौधे लगा सकते हैं। पिपरमेंट के पौधे से घर में ताजगी भी बनी रहती है और घर में दुर्गंध नहीं होती है।