×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Itihas 23 September 2024: आज ही के दिन न्यूयॉर्क शहर में परमाणु-विरोधी विरोध प्रदर्शन में जेन फोंडा सहित 200,000 लोग शामिल हुए

Aaj Ka Itihas 23 September 2024: आज यानि 23 सितम्बर को साल दर साल कौन-कौन सी ऐतिहासिक घटनायें घटीं और आज के दिन का क्या ऐतिहासिक महत्त्व है आइये विस्तार से जानते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 23 Sept 2024 6:19 AM IST
Aaj Ka Itihas 23 September 2024
X

Aaj Ka Itihas 23 September 2024 (Image Credit-Social Media)

Aaj Ka Itihas 23 September 2024 : आज यानि 23 सितम्बर को देश और दुनिया में कई तरह की घटनाएं घटीं जिनका ऐतिहासिक महत्त्व है आज हम आपको साल दर साल हुईं इन्हीं महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में हम बताने जा रहे हैं। आज के ही दिन साल 1962 में न्यूयॉर्क शहर में लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स खोला गया वहीँ साल 2012 में ईरान ने एक इस्लाम विरोधी फिल्म के कारण Google और Gmail तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और साल 2018 में जापानी अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने हायाबुसा-2 अंतरिक्ष यान में एक क्षुद्रग्रह का पता लगाने के लिए दो रोबोट भेजे। ऐसी ही और ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आइये जानते हैं क्या है आज का इतिहास।

आज की ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण घटनाएं (Importance and History of 23 September)

1780- ब्रिटिश मेजर जॉन आंद्रे को अमेरिका के न्यूयॉर्क के टैरीटाउन के पास तीन वेस्टचेस्टर मिलिशिएमेन ने पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली।

1879- आविष्कारक रिचर्ड रोड्स को श्रवण सहायता के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ।

1889- फुसाजिरो यामूची ने जापान में निनटेंडो की स्थापना की।

1930- जोहान्स ओस्टरमेयर ने कैमरों के लिए फ्लैशबल्ब का पेटेंट कराया।

1962- न्यूयॉर्क शहर में लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स खोला गया।

1979- न्यूयॉर्क शहर में परमाणु-विरोधी विरोध प्रदर्शन में जेन फोंडा सहित 200,000 लोग शामिल हुए।

1994- फ्रैंक डाराबोंट की अमेरिकी ड्रामा फिल्म "द शशांक रिडेम्पशन" अमेरिका में रिलीज हुई।

2002- स्टैंडअलोन ओपन-सोर्स मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़र का संस्करण 0.1 जारी किया गया था।

2007- तीन साल के विकास के बाद, बंगी ने अंततः Xbox 360 के लिए हेलो 3 जारी किया।

2009- अमेरिकी सिटकॉम "मॉडर्न फैमिली" का प्रीमियर एबीसी पर हुआ।

2012- ईरान ने एक इस्लाम विरोधी फिल्म के कारण Google और Gmail तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

2012- नेचर जर्नल द्वारा एक अध्ययन प्रकाशित किया गया था जिसमें कहा गया था कि वैज्ञानिकों ने चार अलग-अलग प्रकार के स्तन कैंसर की पहचान की है।

2018- जापानी अंतरिक्ष एजेंसी ने अपने हायाबुसा-2 अंतरिक्ष यान में एक क्षुद्रग्रह का पता लगाने के लिए दो रोबोट भेजे।

2018- अज़रबैजान में बाकू के पास एक मिट्टी का ज्वालामुखी फट गया।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story