Aanat Radhika Wedding Update LIVE: अनंत अम्बानी ने राधिका से फेरे लेने के बाद किया ये वादा, कहा मैं हमेशा .....

Aanat Radhika Wedding Update LIVE: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज आशीर्वाद सेरेमनी है जिसमे सितारों का जमावड़ा लगा है। वहीँ शादी समारोह में दोनों ने एक दूसरे से ये वादा किया।

Shweta Srivastava
Published on: 13 July 2024 2:20 PM GMT
Aanat Radhika Wedding Update LIVE
X

Aanat Radhika Wedding Update LIVE (Image Credit-Social Media)

Aanat Radhika Wedding Update LIVE: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी में बॉलीवुड के सितारों से लेकर क्रिकेट और उद्योग जगत के सभी जाने माने लोगों ने शिरकत की। वहीँ इस बहुचर्चित शादी की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। शादी के दौरान अनंत अंबानी ने राधिका से कुछ वादा किया आइये जानते हैं क्या कहा अनंत ने राधिका से।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने एक दूसरे से किया वादा (Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding Celebration)

यूँ तो अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमे अनंत राधिका मंडप पर खड़े हुए हैं और विशेष रूप से लिखित प्रतिज्ञा का आदान-प्रदान कर रहे हैं। वहीँ राधिका ने भी अनंत से वादा किया कि उन दोनों का घर एक सुरक्षित स्थान होगा, प्यार और एकजुटता से भरा होगा, वहीँ अनंत ने भी उसके साथ अपने सपनों का घर बनाने का वादा किया।

सितारों से भरे वेडिंग सेलिब्रेशन में, न्यूली वेडेड ने एक-दूसरे से कहा,"हमारा घर सिर्फ एक जगह नहीं होगा, यह हमारे प्यार और एकजुटता की भावना होगी। और यह वहीं होगा जहां हम हैं, यह वहीं होगा जहां हम होंगे, एक साथ,'' भावुक होकर राधिका ने कहा। इसके बाद अनंत ने कहा, "राधिका, श्री कृष्ण के आशीर्वाद से, मैं वादा करता हूं कि हम घर को एक साथ अपने सपनों का घर बनाएंगे, हमारा घर सिर्फ एक जगह नहीं होगा बल्कि ये प्यार की भावना होगी, चाहे हम कहीं भी हों।"

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार को हुई। वहीँ आज दोनों का आशीर्वाद समारोह है जहाँ सितारों का आना जारी है। जहाँ अंबानी परिवार ने 12 जुलाई को विवाह समारोह की मेजबानी की थी। ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक था। 13 जुलाई को अंबानी परिवार का शुभ आशीर्वाद दिवस होगा और ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल है। 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड भारतीय है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story