×

AC Tips: खुशखबरी! अब खूब चलाएं AC नहीं आएगा बिल, जानिए कैसे

AC Tips: इस भयंकर गर्मी में बिना एसी के लोगों का बुरा हाल है और घर पर बिजली का बिल आने से और भी ज़्यादा दिक्कत हो जाती है।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Jun 2024 10:41 PM IST
AC Tips
X

AC Tips (Image Credit-Social Media)

AC Tips: इस समय गर्मी ने कई जगहों पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वहीँ इस समय एयर कंडीशनर में ही लोगों को राहत मिल रही है लेकिन इससे आपका बिजली का बिल काफी ज़्यादा आने लगता है तो ये भी काफी दुखदाई हो जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपका कमरा भी ठंडा रहेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा।

इस ट्रिक से एसी चलाने पर भी नहीं आएगा बिजली का बिल ज़्यादा (Follow These Tricks to Reduce Electricity Bill After Using Ac)

जहाँ एक ओर गर्मी ने सबके पसीने निकाल दिए हैं वहीँ इसका इलाज सभी को एसी की ठंडी हवा से ही दूर होता है। लेकिन इसके लिए आपको लम्बा बिजली का बिल देना होता है। लेकिन इस तपती धूप और बढ़ते तापमान में अगर आप एसी चलाएं फिर भी बिल नाम मात्र आये तो कहना ही क्या।

पिछले कुछ दिनों में तापमान काफी ज़्यादा बढ़ा है और खतरनाक लू ने सभी को परेशान किया हुआ है। इतना ही नहीं इससे कई लोगों की जान भी चली गयी है। वहीँ लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है।

इस तपा देने वाली गर्मी में घर पर रहना ही सही लगता है लेकिन घर भी किसी तपते कमरे से कम नहीं लग रहा है। यही वजह है कि लोग इस समय गर्मी से बचने के लिए एसी लगवा रहे हैं।

गर्मी के मौसम में जहाँ एसी चलना आपको सुकून देता है वहीँ इसके बाद बिल आपके पसीने छुड़ा देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप एसी का टेम्प्रेचर को एडजस्ट कर देते हैं तो आपका बिजली का बिल ज़्यादा नहीं आएगा और आप आराम से एसी चलाकर इसकी ठंडी हवा का लुफ्त उठा पाएंगे।

दरअसल आपके घर में अगर एसी है तो आपको अंदाज़ा होगा कि इसको चलना कितना महंगा पड़ता है लेकिन अगर कुछ ऐसा सलूशन हो जो आपको एसी की ठंडी हवा भी दे और बिजली का बिल भी आपको परेशान न करे तो आपको इसके लिए एक ट्रिक फॉलो करनी पड़ेगी।

ऐसे में आप अपने एसी को 24 डिग्री तापमान पर चला सकते है। इस तापमान को सरकार द्वारा भी डिफॉल्ट टेम्प्रेचर मना गया है।

अगर आप 24 डिग्री तापमान पर एसी चलाते हैं तो आपके बिजली का बिल भी 24 फीसदी कम आता है। साथ ही इससे आपके एसी पर भी ज़्यादा दबाव नहीं पड़ता है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story