×

त्योहार से पहले जानिए असली नकली मावे और इसकी 'पहचान का मंत्र'

Rishi
Published on: 30 Oct 2018 5:40 PM IST
त्योहार से पहले जानिए असली नकली मावे और इसकी पहचान का मंत्र
X

लखनऊ : त्योहारों का सीजन है और इसमें जबतक मिठाईयों की मिठास नहीं हो सब कुछ अधूरा है। लेकिन इन दिनों मार्केट में मिलावट का दानव कब्ज़ा कर के बैठा हुआ है। इस दानव से कैसे मिलेगी मुक्ति यही हम आपको बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर: वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी

पहले ये जानिए नकली मावा या खोवा से क्या नुकसान हैं

मिलावटी मावा या खोवा सिंथेटिक दूध से बनता है। इससे कैंसर होने का खतरा सबसे अधिक है। इसके साथ ही लीवर में सूजन, आंतों में संक्रमण और पीलिया भी होता है।

ऐसे जाने नकली-असली का फर्क

मिलावटी मावे में चिकनापन नहीं होता है। मावे पर शक हो तो उसे किसी बर्तन में रखकर उसमें कुछ मात्रा में पानी डालें और उसे गर्म करें। इसके बाद उसमें टिंचर आयोडीन की कुछ बूंदे डालें। यदि इसका रंग नीला हो जाए तो ये नकली है।

कैसे होती है मिलावट

शकरकंद, सिंघाड़े का आटा, आलू और मैदे के इस्तेमाल से मिलावटी मावा तैयार होता है। इसमें स्टार्च और आयोडीन भी डाला जाता है। इसके साथ मिल्क पाउडर में वनस्पति घी डाल कर भी मावा तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें…अगर सेक्स के दौरान हो तेज दर्द तो अपनाएं ये आसान उपाय

ये भी पढ़ें…सेक्स लाइफ को करना है इम्प्रूव, तो आज ही खाएं 5000 रुपए का कोहिनूर पान

ये भी पढ़ें…सेक्स वेक्स की बातें हो गई बहुत, ये 6 बातें सेट करो वर्ना कृपा रुक जाएगी



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story