Akshaya Tritiya 2023: लूट सको तो लूट लो! फ्री गोल्ड कॉइन तो कहीं पुराने के बदले नई ज्वैलरी, अक्षय तृतीया पर मिल रहे ढेरों ऑफर्स

Akshaya Tritiya 2023: आज हम आपके लिए अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स के कुछ लुभावने ऑफर्स लेकर आये हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 14 April 2023 5:36 PM GMT

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया को भारत में आभूषण उद्योग के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है। साथ ही साथ इसे नया उद्यम शुरू करने, सोना खरीदने और संपत्ति में निवेश करने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया (22 अप्रैल, 2023) से पहले, कई गोल्ड ज्वैलर्स ने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की घोषणा भी की है। आज हम आपके लिए ऐसे ही ज्वेलर्स के कुछ लुभावने ऑफर्स लेकर आपके लिए आये हैं।

अक्षय तृतीया पर मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स

अगर आप भी इस साल अक्षय तृतीया पर गोल्ड लेने की सोच रहे हैं तो हम इसमें आपकी कुछ मदद कर सकते हैं दरअसल इस दिन कई बड़े ज्वेलर्स सुनहरे ऑफर्स के साथ आपको लुभाने वाले हैं। जिसमे मेकिंग चार्ज पर भरी छूट से लेकर आपको कई मनभावन स्कीम्स भी मिलेंगीं। आइये जानते हैं कि आप कहाँ कितना बढियाँ डिस्काउंट पा सकते हैं।

दरअसल मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से आपके घर समृद्धि और खुशहाली आती है। इसीलिये इसे बेहद शुभ भी माना जाता है। वहीँ इस साल ये त्यौहार 22 अप्रैल 2023 को मनाया जायेगा। बाज़ारों में ज्वेलर्स की दुकाने गईं हैं और सभी आपको शानदार ऑफर्स देते भी नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही इस दिन ज्वेलर्स शॉप पर भरी भीड़ जमा होने लगती है और लोग अच्छे ऑफर्स की तलाश में दिखाई पड़ते हैं।

न सिर्फ सोना बल्कि लोग इस दिन चांदी और हीरा लेते भी नज़र आते हैं। लेकिन इस बीच जो चीज़ लोगों को परेशान कर रही यही वो है सोने की कीमतों में आया ज़बरदस्त उछाल। जिसने लोगों के इस उत्साह को थोड़ा कम कर दिया है वहीँ दूसरी तरफ ज्वेलर्स लोगों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर्स लेकर आये हैं जिसमें आपको न सिर्फ भाई डिस्काउंट मिलेगा बल्कि हलके से लेकर भारी कई तरह की ज्वेलरी की वैराइटी भी आपको देखने को मिलेगी।

अक्षय तृतीया पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट

आपको बता दें कि कई ज्वैलरी ब्रांड मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। आपको बता दें ब्रांड्स ये डिस्काउंट सोने और डायमंड दोनों पर दे रहे हैं। आइये जानते हैं कौन से ज्वेलर्स कितना डिस्काउंट दे रहे हैं।

1. तनिष्क (Tanishq Akshaya Tritiya 2023 Offers)

टाटा के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq Akshaya Tritiya 2023 Offers) बेहतरीन ऑफर्स के साथ तैयार है। जिसमे वो अपने मेकिंग चार्जेस पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। इसमें आपको 25% तक डिस्काउंट देते नज़र आ रहे हैं। ये ऑफर सभी के लिए 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है और ये 24 अप्रैल 2023 तक चलेगा। इतना ही नहीं कस्टमर्स को 3 लाख रुपये तक के गहने खरीदने पर 10 फीसदी, 3 से 7 लाख रुपये की ज्वेलरी पर 15 फीसदी, 7 से 15 लाख रुपये की ज्वेलरी पर 20 फीसदी और 15 लाख से अधिक पर 25 फीसदी तक की छूट आपको मेकिंग चार्जेस पर मिलेगी।

2 . सेनको गोल्ड और डायमंड (Senco Gold & Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers)

कई ज्वेलर्स आपकी पुरानी ज्वैलरी के लिए लुभावने ऑफर लाये हैं। सेनको गोल्ड और डायमंड (Senco Gold & Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers) आपको ऐसा ही एक ऑफर दे रहा है जहाँ आप अपनी पुरानी ज्वैलरी के बदले नई ज्वेलरी खरीदते हैं तो इस पर 0 फीसदी डिडक्शन फीस लिया जाएगा। इसके साथ ही नई गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा है।


3 . मालाबार गोल्ड और डायमंड (Malabar Gold and Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers)

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold and Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers) फ्री गोल्ड कॉइन की स्कीम लेकर आया है। जिसमे 30,000 रुपये से ज़्यादा की गोल्ड ज्वेलरी लेने पर आपको 100 mg गोल्ड क्वाइन फ्री मिलेगा। इस ऑफर का लाभ आप 30 अप्रैल, 2023 तक ले सकते हैं।

4. पीसी चंद्रा ज्वैलर्स (PC Chandra Jewellers Akshaya Tritiya 2023 Offers)

अक्षय तृतीया पर अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए पीसी चंद्रा ज्वैलर्स (PC Chandra Jewellers Akshaya Tritiya 2023 Offers) भी कई नए नए ऑफर्स लेकर आया है। जहाँ मेकिंग चार्ज पर 15 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ कई बेहतरीन ज्वेलरी जैसे डायमंड और स्टोन पर 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इस ऑफर को आप 15 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 के बीच अवैल कर सकते हैं।

Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story