TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Alcohol With Water: शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं लोग, यहां समझिए वजह

Sharab Mein Pani Kyun Milate Hain: बहुत से लोग अपनी नीट शराब में पानी, सोडा, कोक, जूस या फिर कोई अन्य पेय पदार्थ डालकर पीते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 29 Aug 2024 7:15 AM IST (Updated on: 29 Aug 2024 7:15 AM IST)
Alcohol With Water: शराब में पानी मिलाकर क्यों पीते हैं लोग, यहां समझिए वजह
X

Alcohol With Water (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Alcohol And Water: शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है... ये बात तो बड़ों से लेकर बच्चों तक को पता होती है। लेकिन एल्कोहल के नुकसान (Alcohol Ke Nuksan) को जानते हुए भी दुनियाभर में इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है। हर देश में शराब के शौकीन आपको मिल ही जाएंगे। आपमें से कई लोगों ने ये गौर किया होगा कि बहुत से लोग अपनी नीट शराब में पानी, सोडा, कोक, जूस या फिर कोई अन्य पेय पदार्थ डालकर पीते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है। ऐसा शराब ज्यादा समय तक चलाने के लिए तो बिल्कुल भी नहीं किया जाता। चलिए जानते हैं इस ट्रिक (Mixing Water With Alcohol Reason) के पीछे की असली वजह को।

क्यों मिलाते हैं शराब में पानी (Sharab Mein Pani Kyun Milate Hain In Hindi)

ज्यादातर भारतीयों की ये आदत होती है कि वह अपनी शराब में पानी या सोडा जैसे पेय पदार्थ मिलाकर ही पीते हैं। ऐसा आपने टीवी शोज, मूवीज और सीरीज में भी एक्टर्स को करते देखा होगा। दरअसल, ऐसा करना एक तरफ से उनकी मजबूरी भी कहा जा सकता है। क्योंकि नीट शराब (Neat Alcohol) हार्ड होती है और अगर वह शराब या व्हिस्की को बिना पानी मिलाए पीएंगे तो इससे जलन या अल्सर यानी छाले भी हो सकते हैं। ऐसे में पानी मिलाकर इस कड़वाहट को बैलेंस किया जाता है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें हमारे पेट का अमाशय और भोजन नलिका अंदर से बहुत कोमल होती हैं और हार्ड एल्कोहल (Hard Alcohol) उन्हें धीरे धीरे जला सकता है। नीट शराब पीने से छाले हो सकते हैं। साथ ही इससे अमाशय तेजी से सिकुड़ सकता है। लंबे समय तक ऐसा करने से एसिडिटी की प्रॉब्लम भी हो सकती है। केवल इतना ही नहीं इससे पेट में जलन भी हो सकती है। नीट शराब लीवर को भी नुकसान पहुंचाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए लोग अपनी शराब में पानी मिला लेते हैं, जिससे शराब की तीव्रता यानी तीखापन कम हो जाए। ऐसा करने से भोजन नली और अमाशय को ज्यादा नुकसान नहीं होता है।

ये भी है एक वजह

इसके अलावा व्हिस्की या शराब में पानी मिलाने की एक वजह भारतीयों के खानपान की आदत को भी माना जाता है। दरअसल, इंडिया में लोग मसालेदार चखने के साथ शराब का सेवन करते हैं। ऐसे में खाने के तीखेपन को बैलेंस करने के लिए शराब में पानी मिला लेते हैं।



\
Shreya

Shreya

Next Story