TRENDING TAGS :
Kabir Doha: सत्य वचन
Kabir Doha:जिसने मनुष्य का देह धारण किया है, उन सभी लोगो को दुःख है, ज्ञानी व्यक्ति की जिंदगी में दुःख है
देह धरे का दंड है, सब काहू को होय।
ज्ञानी भुगते ज्ञान करे, अज्ञानी भुगते रोय।
अर्थ- जिसने मनुष्य का देह धारण किया है, उन सभी लोगो को दुःख है। ज्ञानी व्यक्ति की जिंदगी में दुःख है । इस सच्चाई को ध्यान में रखते हुये, उस दुःख को बर्दास्त करता है, उसे तकलीफ कम होती है । अज्ञानी व्यक्ति दुःख होने के बाद रोते बैठता है और इस तरह दुःख से होने वाली तकलीफ उसे ज्यादा परेशान करती है । कुछ लोग दुःख है इस वास्तव को स्वीकार करने के बजाय दुःख से छुटकारा पाने के लिए जंतर मंतर उपायों के पीछे पड़ जाते हैं।
( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं।)
Next Story