×

TVS अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से होंगे लैस

एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे आरटीआर- 160 का दाम 85,510 रुपये , टीवीएस अपाचे आरटीआर- 180 की कीमत 90,978 रुपये , आरटीआर 160- 4 वी की कीमत 89,785 रुपये और टीवीएस अपाचे आरटीआर- 200 के दाम 1.11 लाख रुपये रखा गया है।

SK Gautam
Published on: 28 March 2019 5:25 PM IST
TVS अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से होंगे लैस
X

नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर्स कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने पूरी अपाचे आरटीआर बाइक श्रृंख्ला को एंटी - लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसी उन्नतम प्रौद्योगिकी से लैस किया है।

ये भी देखें:महिंद्रा कम्पनी ने, अप्रैल से अपने वाहनों के दाम में वृद्धि करने का किया फैसला

एबीएस से लैस टीवीएस अपाचे आरटीआर- 160 का दाम 85,510 रुपये , टीवीएस अपाचे आरटीआर- 180 की कीमत 90,978 रुपये , आरटीआर 160- 4 वी की कीमत 89,785 रुपये और टीवीएस अपाचे आरटीआर- 200 के दाम 1.11 लाख रुपये रखा गया है।

टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एन राधाकृष्णन ने बयान में कहा , " एबीएस प्रौद्योगिकी हमारे ग्राहकों को बेहतरीन प्रदर्शन अभुनव के साथ आधुनिक सुरक्षा तकनीकी प्रदान करेगी। "

ये भी देखें: जो खाता नहीं खुलवा सकता वो खाते में क्या पैसा डालेंगे: PM मोदी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार निर्धारित नियामकीय जरूरतों के अनुपालन के अनुरूप मोटरसाइकिलों की बिक्री बाजार में पहले से ही जारी है।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story