×

Almirah Cleaning Tips: अब मिनटों में चमकाइए लोहे की और लकड़ी की अलमारी, न कोई खर्च न ही ज्यादा मेहनत

Almirah Cleaning Tips in Hindi: लोहे की अलमारी पर बहुत गंदे दिखने वाले गंदे से धब्बे पड़ जाते हैं। क्योंकि हर रोज धीरे-धीरे करके जब अलमारी पर धूल चिपकती जाती है तो वो काले दाग के रूप में जम जाती है। जिनको साफ करना बहुत मुश्किल काम होता है।

Vidushi Mishra
Published on: 25 Aug 2022 4:49 PM IST
almari kaise saaf karen
X

लोहे की अलमारी कैसे साफ करें (फोटो- सोशल मीडिया)

Click the Play button to listen to article

Almirah Cleaning Tips in Hindi: कोई भी जरूरी सामान रखने के लिए लोग लोहे की अलमारी का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि हर तरह से लोहे की अलमारी चाहे दस्तावेज रखने हो, उसके सुरक्षित होती है, चाहे जेवरात रखने हो उसके लिए भी लोहे की अलमारी सबसे सुरक्षित रहती है। लेकिन बस एक कमी रहती है कि लोहे की अलमारी में अंदर रखा सामान तो सुरक्षित रहता है लेकिन बाहर से लोहे की अलमारी बहुत गंदी हो जाती है। ऐसे में अब अलमारी जिसका डेली इस्तेमाल होता है वो गंदी देखने में अच्छी नहीं लगती है। तो सबसे बड़ा टास्क अलमारी करने का होता है कि कैसे अलमारी साफ करें जिससे कम मेहनत में पुरानी अलमारी बिल्कुल नई जैसी चमकने लगे।

दरअसल लोहे की अलमारी पर बहुत गंदे दिखने वाले गंदे से धब्बे पड़ जाते हैं। क्योंकि हर रोज धीरे-धीरे करके जब अलमारी पर धूल चिपकती जाती है तो वो काले दाग के रूप में जम जाती है। जिनको साफ करना बहुत मुश्किल काम होता है। तो ऐसे में चकोटी सी चिकनाहट वाली गंदगी जल्दी साफ नहीं होती है। अगर पानी से रगड़-रगड़ कर साफ भी करते हैं तो अलमारी में जंग लग जाती है। इस वजह से पानी से साफ करना सटीक ट्रिक नहीं है।

लोहे की अलमारी साफ करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

अगर आपकी लोहे की अलमारी गंदी हो गई, उसे साफ करना है तो आप किसी बर्तन में एक रगड़ने वाला मंजना यानी स्क्रबर ले लें। उस स्क्रबर को गीला कर लें। अब उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर डाले और थोड़ा सा टूथपेस्ट डाले।

इसके बाद अब स्क्रबर को हाथ में लेकर धीरे-धीरे अलमारी पर रगड़े। इसे ट्रिक में पानी का इस्तेमाल भी नहीं होगा और अलमारी साफ भी हो जाएगी। इसके बाद अब एक सूखा कपड़ा लेकर पूरी अलमारी को साफ करें। आप देखेंगे कि आपकी अलमारी कैसे चमक जाती हैं।

अब लड़की की अलमारी को साफ करने की ट्रिक

अगर आप लकड़ी की अलमारी को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए एक होममेड लिक्विड तैयार करना पड़ेगा। इस लिक्विड को तैयार करने के लिए आप एक छोटा बाउल लें। उसमें एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालें। फिर 3 बड़े चम्म्च सफेद सिरका डालें। अब एक छोटा चम्मच डिश वॉश लिक्विड को इसमें मिलाए। इस मिक्सचर में थोड़ा सा पानी मिलाएं। ये होम मेड लिक्विड अब बनकर तैयार हो गया है।

इस लिक्विड को आप स्क्रबर में लेकर अलमारी पर धीरे-धीरे घिसे। कुछ देर में आपकी अलमारी चमकने लगेगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story