×

Amit Shah Biography Hindi: राजनीति की दुनिया के चाणक्य अमित शाह, जाने पॉलिटिक्स में कैसे हुई इनकी एंट्री

Amit Shah Ka Jivan Parichay: आइए आज हम आपको गृह मंत्री अमित शाह की लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Jun 2024 12:05 PM IST
amit Shah
X

amit Shah Lifestyle (Photo- Social Media)

Amit Shah Lifestyle: साल 2024 का लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है, नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधान मंत्री बन चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, वहीं अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। अमित शाह आज के समय में देश का एक जाना पहचाना नाम हैं, अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज के समय में वह इस मुकाम पर हैं कि उनका नाम राजनीति की गलियारों में बड़े ही इज्जत के साथ लिया जाता है। अमित शाह ने जब से राजनीति की दुनिया में कदम रखा, उन्होंने फिर दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि अमित शाह का जीवन इतना आसान नहीं रहा, उनकी जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज के समय में वह एक लग्जरी लाइफ जी रहें हैं। आइए आज हम आपको गृह मंत्री अमित शाह की लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अमित शाह की पढ़ाई (Amit Shah Education)

राजनीति की दुनिया के बादशाह अमित शाह 59 साल के हों चुके हैं। बता दें कि उनका जन्म 22 अक्‍टूबर 1964 को गांधीनगर में हुआ था, उन्होंने गांधीनगर में ही अपनी कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी की, इसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी किया। बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के बिजनेस में हाथ बटाने लगे, उनके पिता का प्लास्टिक के पाइप का बिजनेस था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने स्टॉक मार्केट में बतौर शेयर ब्रोक के रूप में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन जब इससे भी अमित शाह का मन भर गया तो उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा।


राजनीति की दुनिया के चाणक्य कहलाते हैं अमित शाह (Amit Shah In Politics)

अमित शाह आज के समय में राजनीति की दुनिया के चाणक्य कहलाते हैं, जी हां! इसी से आप समझ सकते हैं और अमित शाह पॉलिटिक्स में कितने माहिर हैं। कुछ लोग तो उन्हें पॉलिटिक्स के मास्टरमाइंड का खिताब भी दे चुके हैं। अमित शाह साल 1987 में बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए थे, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वह तेजी से राजनीति में अपना कदम जमाते गए और फिर 1997 में पहली बार गुजरात के सरखेज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की, इसी तरह उनकी जीत का सिलसिला बढ़ता गया और वह राजनीति के दुनिया के शहंशाह बन गए। इसके बाद 2002 में पहली बार मंत्री पद की शपथ ली, इसके बाद उनकी कामयाबी लगातार बढ़ती ही गई और राजनीति की दुनिया में उन्होंने एक से एक मुकाम हासिल किया, आज वह देश के गृह मंत्री के पद पर तैनात हैं।


अमित शाह कार कलेक्शन (Amit Shah Car Collection)

अमीर शाह का जलवा बरकरार है, उनकी कार कलेक्शन तो आपके होश उड़ा देगी। उनके गैराज में एक से एक महंगी कारें हैं। करीब 35 लाख से भी अधिक कीमत वाली चार से पांच फॉर्च्यूनर, एक करोड़ की लैंड क्रूजर, पजेरो कार, और सफारी समेत कई कारें शामिल हैं।


अमित शाह नेटवर्थ (Amit Shah Networth)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शाह और उनकी पत्नी के पास कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story