TRENDING TAGS :
Amitabh Bachchan Net Worth: बिग बी ने भरा 120 करोड़ रुपये टैक्स, एक साल में कर ली 350 करोड़ रुपये की कमाई, जानें कितनी है कुल संपत्ति
Amitabh Bachchan Ki Sampatti: आइए जानते हैं आखिर बिग बी कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या है।
Amitabh Bachchan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Highest Tax Paid Celeb In 2024-2025: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर उनकी हर कहीं चर्चा हो रही है। दरअसल, वजह ही कुछ ऐसी है। बिग बी साल 2024-2025 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को पछाड़ते हुए ये नया रिकॉर्ड हासिल किया है। अब आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है, लेकिन टैक्स की राशि जानने के बाद आप यही कहेंगे कि काश ऐसे दिन हमारे भी आ जाएं।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोई छोटी-मोटी रकम टैक्स के तौर पर नहीं भरी है, बल्कि 120 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है। जी हां, 120 करोड़ रुपये केवल टैक्स उन्होंने जमा किया है। अब आपके मन में भी सवाल होगा कि फिर उन्होंने कमाई कितनी की होगी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने वित्तिय वर्ष 2024-25 में कुल 350 करोड़ रुपये कमाए हैं। बता दें इससे पिछले साल (वित्त वर्ष 2023-2024) शाहरुख खान ही ऐसे इकलौते एक्टर थे, जिन्होंने 92 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा टैक्स भरा था।
आइए जानते हैं आखिर बिग बी कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या है।
अमिताभ बच्चन की कमाई (Amitabh Bachchan Income Source)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी एक्टिंग फील्ड में काफी ज्यादा एक्टिव हैं और इसके जरिए मोटी कमाई भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 2024 तक एक फिल्म के लिए लगभग 6 से 10 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रहे थे। इसके अलावा वह विज्ञापन और अपने पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति से भी मोटी कमाई करते हैं। केवल एक विज्ञापन के लिए वह तीन से आठ करोड़ रुपये फीस ले लेते हैं और KBC के प्रति एपिसोड से 5 करोड़ रुपये कमाते हैं।
अमिताभ बच्चन नेट वर्थ (Amitabh Bachchan Net Worth)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
अमिताभ बच्चन आलीशान जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं। उनके पास मुंबई से लेकर विदेश तक काफी संपत्ति हैं। बिग बी के पास 5 बंगले हैं, जिनमें प्रतीक्षा, जसला और जनक शामिल हैं। इसके अलावा महानायक ने रियल एस्टेट में भी निवेश कर रखा है। वह रोल्स रॉयस फैंटम, पोर्श केमैन एस और मर्सिडीज मेबैक एस560 जैसी महंगी कारों के भी मालिक हैं।
अब बात की जाए उनके टोटल नेटवर्थ (Amitabh Bachchan Total Net Worth) की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन करीब 3190 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक साल में करोड़ों रुपये की कमाई कर लेते हैं। बीते साल 2024-25 में उन्होंने कुल 350 करोड़ रुपये कमाए हैं।