×

Anant Ambani और Radhika Marchent की क्रूज पार्टी में अंबानी ने फूंके इतने करोड़

Anant-Radhika Pre Wedding: आइए बताते हैं कि मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी की दूसरी प्री वेडिंग में कितने पैसे पानी की तरह बहाएं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Jun 2024 2:53 PM IST
Anant-Radhika Pre Wedding
X

Anant-Radhika Pre Wedding (Photo- Social Media)

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, ऐसे लग रहा है शादी नहीं, बल्कि कोई इवेंट चल रहा है। जहां इस साल मार्च महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन हुआ था, जिसमें एक से एक नामचिन्ह लोगों ने शिरकत की थी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन देख बहुत से लोगों को यही लगा कि उनकी शादी हो गई है, क्योंकि प्री वेडिंग फंक्शन में इतने जश्न हुए, जो किसी शादी से कम नहीं लग रहे थे। अब अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुकी है, जिसका तगड़ा इंतजाम किया गया है, आइए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार अंबानी ने अनंत और राधिका की दूसरी प्री वेडिंग में कितना पैसा उड़ाया है।

अंबानी ने क्रूज पार्टी में उड़ाया कितना पैसा (Ambani's Cruise Ship Party Budget)

अंबानी भारत के नंबर वन बिजनेसमैन हैं, और साथ ही सबसे अमीर आदमी भी हैं। मुकेश अंबानी के घर जब भी कोई फंक्शन होता है, उसकी रौनक देखने वाली होती है, क्योंकि पूरा बॉलीवुड उस फंक्शन में शामिल होता है, सिर्फ यही नहीं! विदेशों से भी कई गेस्ट आते हैं। फिलहाल इन दिनों अंबानी परिवार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग का जश्न मनाया जा रहा है, जी हां! अब तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल होने लग गई है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग किसी ऐसी वैसी जगह नहीं मनाई जा रही है, बल्कि इटली और फ्रांस में क्रूज पर हो रही है, जिसमें देश-विदेश के बड़े-बड़े लोग शामिल हुए हैं, जिसका नाम "सेलिब्रिटी एसेंट" है।


अब इस पार्टी में इतने बड़े-बड़े लोगों को बुलाया गया है तो जाहिर सी बात है कि इस क्रूज पार्टी में अंबानी ने लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपए खर्च किए होगें। आइए बताते हैं कि मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी की दूसरी प्री वेडिंग में कितने पैसे पानी की तरह बहाएं हैं।


इतने करोड़ रूपये में हुई अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी (Ananta Ambani And Radhika Marchent Pre Wedding)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरी प्री वेडिंग में लगभग 800 लोग शामिल हुए हैं, और इन सभी गेस्ट को इटली पहुंचाने में यदि फ्लाइट का टिकट देखा जाए तो कम से कम 30 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा, और इतना ही रिटर्न का भी मान लीजिए, तो टोटल 60 करोड़। सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में शकीरा भी आने वालीं हैं और वे इस पार्टी के लिए 50 करोड़ चार्ज करने वालीं हैं, शकीरा के अलावा कई और हॉलीवुड हसीनाओं की परफॉर्मेंस की खबरें हैं, जो भी अंबानी से मोटी रकम वसूलने वाली हैं। वहीं जिस शिप में यह पार्टी होने वाली है, उसका पूरा खर्चा लगभग 200 करोड़ के आस पास आयेगा, इसके अलावा सोर्सेज का यह भी कहना है रोम और कांस में सारे गेस्ट को घुमाया जायेगा, इसमें भी करोड़ों रुपयों का खर्चा आएगा, फिर अंबानी की पार्टी हो और रिटर्न गिफ्ट न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता, महंगे-महंगे रिटर्न गिफ्ट भी दिए जायेंगे, इस तरह देखा जाए तो मुकेश अंबानी अपने बेटे की दूसरी प्री वेडिंग में लगभग-लगभग 800 से अधिक करोड़ रुपए खर्च करेंगे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story