×

Anant Ambani New Villa: मुकेश अम्बानी ने अपने बेटे और बहू को उपहार में दिया इतने करोड़ का बंगला, जानिए क्यों है ये इतना ख़ास

Anant Ambani's New Villa: मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी नीता अम्बानी ने अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट को दुबई में एक विला गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 640 करोड़ रूपए है आइये जानते हैं क्या है इसकी खासियत।

Shweta Srivastava
Published on: 30 May 2024 12:15 PM IST (Updated on: 30 May 2024 12:15 PM IST)
Anant Ambanis New Villa
X

Anant Ambani's New Villa (Image Credit-Social Media)

Anant Ambani's New Villa: मुकेश अम्बानी और उनकी पत्नी नीता अम्बानी ज़्यादातर सुर्ख़ियों में रहते हैं कभी अपने बेटे और बहु की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर तो कभी अपनी आलीशान लाइफस्टाइल को लेकर। वहीँ अब खबर है कि अम्बानी फॅमिली ने अपने बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट को लगभग 640 करोड़ रूपए का बंगला गिफ्ट किया है। आइये जानते हैं आखिर क्या ख़ास बात है इस आलीशान बंगले की।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के नए बंगले की खासियत (Ambani Family Gifted Anant Ambani and Radhika Beautiful Villa)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई 2024 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं वहीँ कुछ समय पहले ही दोनों की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं और पूरा बॉलीवुड भी इसमें शामिल हुआ था। वहीँ अब खबर है कि अंबानी परिवार ने अपने बेटे और बहू को एक शानदार तोहफा दिया है। जिसकी कीमत और खासियत दोनों ही बेहतरीन है।

Anant Ambani's New Villa (Image Credit-Social Media)

दरअसल अम्बानी परिवार ने अनंत अम्बानी और उनकी होने वाली पत्नी राधिका को जो विला गिफ्ट किया है वो दुबई में है। मुकेश अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। ऐसे में जब वो अपने बेटे को कोई गिफ्ट देंगें तो उसका ख़ास होना भी ज़रूरी है। आपको बता दें कि ये विला दुबई के प्रतिष्ठित पाम जुमेराह क्षेत्र में स्थित है और इसकी कीमत की बात करें तो ये 640 करोड़ रूपए है। साथ ही ये विला इतना शानदार है कि इसकी तस्वीरों से ही आपको अंदाज़ा हो जायेगा कि ये क्यों इतना ख़ास है।

Anant Ambani's New Villa (Image Credit-Social Media)

ये विला दुबई के सबसे पॉश इलाके में है वहीँ इसे शहर की सबसे महंगी डील में से एक माना जा रहा है। इस विला की खासियत की बात करें तो ये 33,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और काफी खूबसूरत और शानदार भी है। जिसमे 10 आलीशान बेडरूम हैं और 70 मीटर का प्राइवेट बीच भी है। यहाँ से समुद्र अक शानदार नज़ारा भी देखा जा सकता है।

Anant Ambani's New Villa (Image Credit-Social Media)

विला का इंटीरियर भी काफी खूबसूरत ढंग से किया गया है। जिसमें इतालवी संगमरमर और शानदार कलाकृतियां लगी हुई हैं। विला में एंटर करने के बाद आपको एक बड़ा डाइनिंग रूम नज़र आएगा साथ ही इसमें आपको एक बड़ी डाइनिंग टेबल भी रखी नज़र आएगी साथ ही यहाँ एक शानदार आधुनिक सुविधाओं से लैस बैडरूम भी दिखेगा। वहीँ विला में इन-बिल्ट पूल भी है, यहाँ परिवार रिलैक्स कर सकता है। इसे एक अच्छा हॉलिडे स्टे कहा जा सकता है। इस विला में अम्बानी परिवार आराम से रह भी सकता है और अपनी लैविश पार्टियां भी कर सकता है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story