×

summer skin care: ये फेस पैक आपको बनाएं खूबसूरत और हर दिल अजीज, करें ट्राई

इन प्रोडक्ट्स को ध्यान से देखने पर पाएंगे कि इसमें भी नैचुरल फल, सब्जियों, मसालों के तत्व होते हैं लेकिन इनकी मात्रा न के बराबर होती है, जिससे इनका फायदा नहीं मिल पाता है। बताते हैं कुछ ऐसे ही नैचुरल फेस मास्क पैक के बारे में,

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 March 2021 5:36 AM GMT
summer skin care: ये फेस पैक आपको बनाएं खूबसूरत और हर दिल अजीज, करें ट्राई
X
गर्मियों में इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए लगाएं ये 3 घरेलू फेस पैक, लोग होंगे दीवाने

लखनऊ : तापमान बढ़ने लगा है, गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। गर्मियों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है स्किन की। पसीने, तेज धूप और सड़ी गर्मी से स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। टैनिंग के अलावा स्किन पर रैशेज, कील-मुंहासे और स्किन बर्न जैसी कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि गर्मियों में स्किन की सही और अच्छी तरह से देखभाल की जाए। स्किन के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह के सनस्क्रीन और अन्य प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि ये सभी की स्किन पर सूट करें।

नैचुरल फेस मास्क पैक

लोग लोग अपने चेहरे को निखारने के लिए क्या-क्या उपाय नहीं करते। ऐसे में मार्केट में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने में अक्सर आपकी पैसे खर्च हो जाते हैं लेकिन आपको इससे कोई खास फायदा नहीं होता। इन प्रोडक्ट्स को ध्यान से देखने पर पाएंगे कि इसमें भी नैचुरल फल, सब्जियों, मसालों के तत्व होते हैं लेकिन इनकी मात्रा न के बराबर होती है, जिससे इनका फायदा नहीं मिल पाता है। बताते हैं कुछ ऐसे ही नैचुरल फेस मास्क पैक के बारे में,

यह पढ़ें...कोरोना पर होने वाली PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को साफ करने वाले गुण होते हैं। यह त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए जानी जाती है।1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी,2 बड़े चम्मच टमाटर का रस

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस को एक बाउल में मिलाएं।जब तक अच्छा पेस्ट न बन जाए तब तक इसे फेटते रहें।फिर चेहरे पर फेस पैक लगाएं और इसे सूखने दें। पैक सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। -अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो अच्छा होगा कि आप चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले शरीर के छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट कर लें।

beauty1

शहद और नींबू फेस पैक

शहद में विटामिन, मिनरल्स, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और कुछ एंजाइम होते हैं, जो स्किन की अंदर से सफाई करते हैं। इस पैक को लगाने से न सिर्फ चेहरे के पिंपल्स रोकने में मदद मिलती है बल्कि चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आता है। चम्मच शहद नींबू के रस की कुछ बूंदें लें। फिर उसे लगा लें।

एक चम्मच शहद में नींबू के रस की 3-4 बूंदें मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। नींबू का रस आपकी त्वचा को संवेदनशील बना सकता है इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगा लें।

face

यह पढ़ें...केंद्र सरकार ने कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज का दिया ऑर्डर, एक डोज की कीमत 157.50 रुपया

एलोवेरा, नींबू और शहद फेस पैक

एलोवेरा का फेस पैक पिंपल्स को रोकने में मदद करता है। इसे अगर नींबू और शहद के साथ मिला कर लगाया जाए तो स्किपन पर ग्लो आता है. एलोवेरा स्किन को नमी भी देता है।2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद।एलोवेरा जेल, नींबू का रस और शहद को सीमित मात्रा में मिलाएं।पैक को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं।पैक को 15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद पानी से धो लें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story