Shaista Parveen Wikipedia: कौन है अतीक अहमद की पत्नी, अरबों का है कारोबार, पढ़ी-लिखी भी खूब

Shaista Parveen Details In Hindi: शाइस्ता परवीन सबसे ज्यादा वांछित अपराधियों में से एक है। पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 29 Oct 2024 10:53 AM GMT
Shaista Parveen Wikipedia: कौन है अतीक अहमद की पत्नी, अरबों का है कारोबार, पढ़ी-लिखी भी खूब
X

Atiq Ahmed-Shaista Parveen (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) की बीते साल उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। वहीं, उसकी 50 हजार की इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) काफी समय से फरार है और पुलिस से छिपती फिर रही है। लेकिन एसटीएफ ने शाइस्ता की लोकेशन (Shaista Parveen Location) का पता लगा लिया है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता की लोकेशन उड़ीसा में मिली है। वह कुछ समय पहले तक उड़ीसा में छिपी हुई थी। ये सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की ओर से उड़ीसा पुलिस (Odisha Police) को अलर्ट कर दिया गया है।

बता दें शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश में "सबसे ज्यादा वांछित अपराधियों" में से एक है। यूपी पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का इनाम देने का एलान किया है। दरअसल, 2005 के बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में दर्ज एफआईआर में शाइस्ता का नाम भी दर्ज है। जिसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त से बचती आ रही है। आइए जानते हैं शाइस्ता परवीन के बारे में डिटेल (Shaista Parveen Details In Hindi) में।

कौन है शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen Kon Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी के पूर्व सांसद और माफिया रहे अतीक अहमद की पत्नी है। अतीक अहमद की बीते साल हत्या कर दी गई थी। उन पर उमेश पाल की हत्या करवाने का आरोप था। वहीं, शाइस्ता पर उमेश पाल हत्या कांड में साजिश रचने का आरोप है। इसीलिए एसटीएफ को उसकी तलाश है। शाइस्ता का जन्म प्रयागराज के दामूपुर गांव में हुआ था। वह चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी है। शाइस्ता के पिता मोहम्मद हारून एक सेवानिवृत्त पुलिस कॉन्स्टेबल हैं। वहीं, उनका एक भाई एक मदरसे का प्रिंसिपल है। शाइस्ता ने साल 1996 में अतीक अहमद से निकाह किया था। अतीक और शाइस्ता के पांच बेटे थे। जिसमें से तीसरा बेटा असद बीते साल 13 अप्रैल को मुठभेड़ में मारा गया था।

कितनी पढ़ी-लिखी है शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen Education In Hindi)

बात करें शाइस्ता परवीन की पढ़ाई-लिखाई की तो वह अतीक अहमद से ज्यादा शिक्षित है। शाइस्ता ने प्रयागराज के हिम्मतगंज में किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। उसने ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

शाइस्ता परवीन प्रॉपर्टी (Shaista Parveen Net Worth And Property Details In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

प्रॉपर्टी की बात करें तो शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का रियल स्टेट का कारोबार है। शाइस्ता का रियल स्टेट साम्राज्य प्रयागराज के अलावा दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ है। वो अतीक के गुजरने के बाद अंडरग्राउंड रहकर अपने पति का कारोबार भी संभाल रही है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अतीक की संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये थी। लेकिन उसने अवैध तरीके से अचूक संपत्ति खड़ी कर ली थी। जिसके बाद बीते कुछ सालों में उसकी 1169 करोड़ की संपत्ति या तो सीज की गई या उसपर बुल्डोजर चलाया गया।

Shreya

Shreya

Next Story