×

Ayodhya Ram Mandir: बाजार में छाईं 3डी राम मंदिर प्रतिकृतियां, बिक्री में आ रहा ज़बरदस्त उछाल

Ayodhya Ram Mandir: प्रतिष्ठा समारोह से पहले बाजार में 3डी राम मंदिर प्रतिकृतियों की ज़बरदस्त बिक्री हो रही है।

Shweta Srivastava
Published on: 8 Jan 2024 7:30 AM IST (Updated on: 8 Jan 2024 7:30 AM IST)
Ayodhya Ram Mandir
X

Ayodhya Ram Mandir (Image Credit-Social Media)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान् राम के भव्य मंदिर का निर्माण अब पूरी तरह हो चुका है। वहीँ 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह से पहले हर तरफ राम मंदिर की स्मारिका वस्तुओं से बाजार सजे हुए हैं। जहाँ पहले ताज महल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट और गेटवे ऑफ इंडिया के मिनिएचर प्रोडक्ट्स मिलते थे वहीँ अब इनके स्थान पर लोग राम मंदिर की 3डी-प्रिंटेड प्रतिकृतियां चुन रहे हैं।

बाजार में छाईं 3डी राम मंदिर प्रतिकृतियां

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह से पहले, गाजियाबाद में मंदिर की 3डी-प्रिंटेड प्रतिकृतियों की बिक्री बढ़ गई है। इस औद्योगिक शहर के निवासी अब उपहार और स्मारिका वस्तुओं के रूप में ताज महल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट और गेटवे ऑफ इंडिया के स्थान पर राम मंदिर की प्रतिकृतियां चुन रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले छह महीनों में राम मंदिर प्रतिकृतियों की मांग 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।

कई दुकानदारों का कहना है कि राम मंदिर के 3डी-प्रिंटेड प्रतिकृतियों ने लगभग सभी अन्य वस्तुओं की जगह को बदल दिया है, इतना ही नहीं स्मारिका उपहार बाजार में राम मंदिर प्रतिकृतियों का वर्चस्व है और इसीलिए 3डी-प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। न सिर्फ उत्तर भारत में बल्कि पूरे देश में इसको लेकर लोग काफी उत्साह में हैं।

प्रतिकृतियां लगभग समान हैं, और 3डी प्रिंटिंग तकनीक और लेजर कटिंग के उपयोग के कारण तराशे गए हिस्से बहुत साफ दिखते हैं। राम मंदिर की एक फुट लंबी प्रतिकृति को 3डी-प्रिंट करने में एक मशीन पर लगभग पांच घंटे लगते हैं। इसे लोग ऑनलाइन भी खरीद रहे हैं वहीँ कुछ दुकानों पर जाकर भी इस पवित्र मंदिर के स्वरुप को अपने घरों के मंदिर और ऑफिस में रख रहे हैं।

गौरतलब है कि मंदिर का पहला चरण पूरा हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम लला की मूर्ति की "प्राण प्रतिष्ठा" में भाग लेंगे। पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा है। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें कुल 392 खंभे और 44 द्वार हैं।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story