TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Babies Name: भगवान् शिव के नाम पर 'ब' अक्षर से रखें अपने बच्चे का नाम, महादेव की मिलेगी विशेष कृपा

Babies Name: भगवान् शिव के नाम पर रखिये अपने बच्चे का नाम। आज हम आपके लिए 'ब' अक्षर से बच्चों के नाम लेकर आये हैं जो महादेव के नाम से प्रेरित हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन नामों पर।

Shweta Srivastava
Published on: 9 March 2024 12:51 PM IST
Babies Name
X

Babies Name (Image Credit-Social Media)

Babies Name Inspired By Lord Shiva:अगर आप भी अपने बच्चे का कोई यूनिक और प्यारा सा नाम ढूढ़ रहे हैं साथ ही आपको बच्चे का नाम भगवान् शिव पर रखना है तो एक नज़र डालिये इन 'ब' अक्षरों के नाम पर। जिन्हे आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं और जीवन भर भगवान् शिव का आशीर्वाद आपके बच्चे को मिलेगा।

'ब' अक्षर से भगवान् शिव के नाम

  1. बहुभूतः- हिंदू धर्म के अनुयायी भले ही लाखों देवताओं की पूजा करते हों, लेकिन जानते हैं कि सर्वोच्च सत्ता केवल एक ही है। कुछ लोग उन्हें शिव या बहुभूतः कहते हैं, जिसका अर्थ है 'वह जो अनेक हो गया है।'
  2. बहुरूपा-शिव या सर्वोच्च भगवान हर जगह हैं। वह सब कुछ है. इसीलिए शिव को बहुरूप भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'जो कई रूपों में विद्यमान है।'
  3. बलवन-तो, क्या आप चाहते हैं कि आपका बच्चा शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत हो? उसका नाम बलवन रखें, जो हिंदी में भगवान शिव का दूसरा नाम है जिसका अर्थ है 'मजबूत'।
  4. भगव-शिव के कट्टर अनुयायियों के लिए, वह 'भगवान' हैं। भगव नाम का यही अर्थ है। यह एक दिलचस्प नाम है, देखने लायक है।
  5. भैरव-भगवान शिव को भैरव के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है 'आतंक का स्वामी', क्योंकि उन्हें कंगन, पायल और झुमके के रूप में मुड़े हुए नागों को पहने हुए दिखाया गया है। वह मानव हड्डियों से बना एक अनुष्ठानिक एप्रन भी रखता है। इससे वह थोड़ा डराने वाला दिखता है।
  6. भालनेत्र-भगवान शिव के माथे पर एक आंख है, जिसे आज्ञा चक्र या आध्यात्मिक आंख कहा जाता है। वही आंख आग की लपटें भी निकाल सकती है और सब कुछ जलाकर राख कर सकती है। भालनेत्र, जिसका अर्थ है 'जिसके माथे पर आंख हो', उसी का प्रतीक है।
  7. भस्मभूतः -हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, शिव हमेशा राख से ढके रहते हैं। यह वह गुण है जो भस्मभूतः नाम में प्रतिबिंबित होता है, जिसका अर्थ है 'भस्म या राख से बना हुआ।'
  8. भव-ईश्वर, चाहे आप उसे जैसा भी समझें, हर चीज़ का स्रोत है। कई लोगों के लिए, शिव जीवन का अंतिम स्रोत हैं और उन्हें भाव भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'स्रोत।'
  9. भावेश-आपके बेटे भावेश के लिए भगवान शिव का एक और प्यारा नाम, जिसका अर्थ है 'दुनिया का भगवान।'
  10. भोलेनाथ-भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है क्योंकि वह अपने भक्तों पर विश्वास करते हैं और बिना दोबारा सोचे उनकी इच्छा पूरी करते हैं। भोलेनाथ नाम का अर्थ है 'दयालु भगवान।'
  11. भूदेवा-भगवान शिव को सर्वोच्च प्राणी के रूप में पूजा जाता है जो ब्रह्मांड की रक्षा, निर्माण और परिवर्तन करते हैं। यही कारण है कि उन्हें भूदेव कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'पृथ्वी का स्वामी।'
  12. भुजनागभूषण- क्या आपको साँपों से विशेष लगाव है? वे सुंदर प्राणी हैं और विशेष रूप से शिव को प्रिय हैं। भुजनागभूषण नाम का अर्थ है 'जो साँप से अलंकृत है।'


\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story