×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Bada Mangal Wishes 2024: बड़ा मंगल पर अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना सन्देश, हनुमान जी की करें ऐसे आराधना

Bada Mangal Wishes 2024: आज से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो गयी है वहीँ 28 मई को पहला बड़ा मंगल है। ऐसे में अपने प्रियजनों को बड़ा मंगल शुभकामना संदेश भेजें।

Shweta Srivastava
Published on: 24 May 2024 2:30 AM GMT (Updated on: 24 May 2024 2:30 AM GMT)
Bada Mangal Wishes 2024
X

Bada Mangal Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Bada Mangal Wishes 2024: धूप और गर्मी में भी भक्तों की भक्ति उन्हें अपने ईष्ट की आराधना करने से पीछे नहीं हटाती। वहीँ हर साल बड़े मंगल पर गर्मी नए नए रिकॉर्ड बनाती है लेकिन फिर भी आपको सुबह से लेकर शाम तक हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ नज़र आएगी। वहीँ लखनऊ शहर का नज़ारा कुछ ऐसा होता है जब हर तरफ भंडारा कोई बजरंगबली के इस प्रसाद को खाकर तृप्त हो जाता है। ऐसे में इस साल चार बड़े मंगल पड़ने वाले हैं। जिसकी शुरुआत 28 मई को पहले बड़े मंगल से होगी। आइये राम भक्त हनुमान जी की आराधना और उनकी भक्ति में हम भी डूब जाएं इन बड़ा मंगल शुभकामना संदेशों के साथ।

बड़ा मंगल शुभकामना संदेश (Bada Mangal Wishes)

बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन बजरंगबली के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है। साथ ही ऐसे मान्यता है कि इसी समय पहली बार हनुमान जी पहली बार प्रभु राम से मिले थे और महाभारत काल में इसी समय उन्होंने भीम को दर्शन देकर उनके अहंकार को समाप्त किया था। आइये बड़ा मंगल के इस पावन अवसर पर बड़ा मंगल शुभकामना संदेश पर एक नज़र डालते हैं।

1. “सवेरे सवेरे ले हनुमान जी का नाम”

सवेरे सवेरे ले हनुमान जी का नाम,

सिद्ध करेंगे वो तुम्हारे सब काम।

न रहेगा कोई दुख बाकी ऐ मनुज,

करेंगे सब असुरों का काम तमाम।।


2. “अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी”

बजरंग बली की जिस पल कृपा हो जाएगी,

दुनिया की बेशक हर कमजोरी मिट जाएगी।

करो भक्ति ऐसे जैसे वो देख रहे हैं सब यहां,

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।।


3. “मन में बसे हनुमान”

कण कण में बसे है विष्णु,

जन जन में श्री राम।

सांसों में माता जानकी,

और मन में बसे हनुमान।।


4. “स्वप्न में मुझको श्रीराम बुलावे”

भूत-पिशाच कुछ निकट न आवे,

भय उसका कुछ बिगाड़ न पावे।

पवन पुत्र का है यह आशीर्वाद,

स्वप्न में मुझको श्रीराम बुलावे।


5. “महावीर विक्रम बजंरगी”

महावीर विक्रम बजंरगी,

तुम ही दुखियों के हो संगी,

संकटमोचक तुम कहलाते,

रामभक्ति में प्रभु को पाते।।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story