TRENDING TAGS :
Bada Mangal Wishes 2024 : इन शुभकामना संदेशों के साथ अपने प्रियजनों को भेजिए बड़ा मंगल की बधाई!
Bada Mangal Wishes 2024: बड़ा मंगल के दिन अपने प्रियजनों को शुभकामना सन्देश भेजिए और हनुमान जी की उपासना से पाइये उनका आशीर्वाद भी। नज़र डालिये इन शुभ संदेशों पर।
Bada Mangal Wishes 2024: बड़े मंगल के अवसर पर, जहाँ हर कोई भक्तिमय होता है ऐसे में बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए आप भी उनकी आराधना और व्रत भी करते होंगें। इस साल बड़ा मंगल 28 मई 2024 से शुरू हो रहा है। इस पर्व को ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को मनाया जाता है। ऐसे में आप इस दिन अपने प्रियजनों को इस दिन की शुभकामनाएं, सन्देश और फोटो सन्देश भी भेज सकते हैं।
बड़ा मंगल शुभकामना सन्देश (Bada Mangal Wishes 2024)
हिंदू धर्म में मंगलवार का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। वहीँ ज्येष्ठ माह में मंगलवार का और भी ज़्यादा महत्व है, क्योंकि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है।
करो कृपा मुझ पर है बजरंबली,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
Happy Bada Mangal 2024
पहन के लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा
दुश्मन का करते हरदम नाश,
भक्तों को कभी नहीं करते निराश
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
जय जय बजरंगबली
Happy Bada Mangal 2024
बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,
दाता अर्ज सुन लो मेरी अब
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
Happy Bada Mangal 2024
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
Happy Bada Mangal 2024
बजरंगी जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है
Happy Bada Mangal 2024
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो तो हनुमान है
Happy Bada Mangal 2024
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
Happy Bada Mangal 2024
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना।
Happy Bada Mangal 2024
जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान।
Happy Bada Mangal 2024
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Bada Mangal 2024