×

Tina Dabi Karwa Chauth: खूब धूमधाम से करवा चौथ मनाती हैं टीना डाबी, पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं व्रत

Tina Dabi IAS Karwa Chauth: टीना डाबी एक हिंदू परिवार से आती हैं। वह धूमधाम से करवा चौथ का त्योहार मनाती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 19 Oct 2024 1:59 PM IST
Tina Dabi Karwa Chauth: खूब धूमधाम से करवा चौथ मनाती हैं टीना डाबी, पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं व्रत
X

Tina Dabi-Pradeep Gawande (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Tina Dabi Karwa Chauth Photos: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi IAS) के बारे में ना मालूम हो। वह यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने के बाद से ही भारत में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। टीना डाबी को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लोग उनके बारे में छोटी सी छोटी डिटेल जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीना करवा चौथ कैसे सेलिब्रेट करती हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

टीना डाबी ऐसे मनाती हैं करवा चौथ

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Officer Tina Dabi) भोपाल के एक हिंदू परिवार से आती हैं। ऐसे में वह पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला व्रत जरूर करती हैं। टीना अपनी दूसरी शादी के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर यूं तो कम ही एक्टिव रहती हैं, लेकिन कभी-कभार अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें (Tina Dabi Photos) साझा करती रहती हैं। टीना के पहले करवा चौथ की भी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह ये त्योहार धूमधाम से मनाती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

टीना डाबी पूरे विधि-विधान के साथ करवा चौथ का व्रत (Tina Dabi Karwa Chauth) करती हैं। वह करवा चौथ से एक दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती हैं और फिर निर्जला व्रत रखती हैं। उनके पहले करवा चौथ की तस्वीरें जब सामने आई थीं तो वह हाथों पर मेहंदी लगाए नजर आई थीं। मेहंदी लगवाए उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं।

कौन हैं टीना डाबी के पति (Tina Dabi Husband Pradeep Gawande)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आईएएस टीना डाबी की लव लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही है। उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी आईएएस अफसर अतहर आमिर खान के साथ हुई थी, जो सक्सेसफुल नहीं रही, जिसके बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद टीना की लाइफ में एंट्री हुई IAS प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) की। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप, टीना से उम्र में 13 साल बड़े हैं। दोनों ने साल 2022 में एक दूसरे संग शादी रचाई थी। इस कपल ने बीते साल एक बेटे का स्वागत किया था, जो एक साल का हो चुका है। टीना और प्रदीप के बेटे का नाम निखिल (Tina Dabi And Pradeep Gawande Son Name) है।

Shreya

Shreya

Next Story