×

Beautiful IAS Tina Dabi: कहां हैं खूबसूरत आईएएस टीना डाबी, आइए जानें इनके बारे में

IAS Tina Dabi Current Posting: आईएएस टीना डाबी भारत की सबसे खूबसूरत महिला IAS ऑफिसर में शामिल हैं। वह 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर हैं। आइए जानें इस वक्त किस जिम्मेदारी पर हैं टीना।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 7 Sept 2024 9:00 AM IST (Updated on: 7 Sept 2024 9:01 AM IST)
IAS Tina Dabi: कहां हैं खूबसूरत आईएएस टीना डाबी, आइए जानें इनके बारे में
X

IAS Tina Dabi (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

IAS Tina Dabi Transfer: आपको 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) तो याद होंगी ही। हां वहीं, जो अपनी खूबसूरती और शादी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। टीना डाबी अब सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं। ऐसे में प्रशंसकों और यूजर्स को उनके बारे में कम ही जानकारी हासिल हो पाती है। अगर आप भी जानना चाह रहे हैं कि टीना इस वक्त कहां हैं और क्या कर रही हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

राजस्थान कैडर की चर्चित IAS टीना डाबी अब राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ी जिम्मेदारी निभाती नजर आएंगी। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार देर रात 108 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर (Rajasthan IAS Transfer) किए हैं। जिनमें टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे का नाम भी शामिल है। दोनों पति-पत्नी को सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, प्रदीप गवांडे जालोर जिले के कलेक्टर व मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

फिलहाल 30 वर्षीय आईएएस टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मैटरनिटी लीव के बाद इस पोस्ट को ज्वॉइन किय था। टीना डाबी बीते साल 15 सितंबर 2023 को एक बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी से पहले उन्होंने जुलाई में मैटरनिटी लीव लिया था। इसके बाद उन्होंने राज्य सरकार से नॉन फील्ड पोस्टिंग देने की मांग की थी। जिसके बाद उन्हें जयपुर में रोजगार गारंटी योजना का कमिश्नर बनाया गया था। इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।

निजी जिंदगी को लेकर रहती हैं सुर्खियों में

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

टीना डाबी ने सबसे पहले यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम टॉप करके सुर्खियां बटोरी थीं। वह 2015 बैच की यूपीएससी टॉपर हैं। इसके बाद आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) संग अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर हेडलाइन में रहीं। उन्होंने साल 2018 में अतहर संग शादी रचाई थी। लेकिन तीन साल बाद 2021 में ही दोनों का तलाक (Tina Dabi Divorce) हो गया। इसके बाद टीना ने अपनी जिंदगी में मूव ऑन करते हुए अपने से 13 साल बड़े आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) से साल 2022 में शादी रचा ली। अब दोनों एक बेटे के माता पिता हैं। टीना ने पिछले साल 15 सितंबर 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। जो जल्द ही एक साल का होने वाला है।



Shreya

Shreya

Next Story