TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस तरह खुद को बनाएं बेदाग, चेहरे में लाएं पिंक-पिंक निखार

suman
Published on: 14 Sept 2017 10:07 AM IST
इस तरह खुद को बनाएं बेदाग, चेहरे में लाएं पिंक-पिंक निखार
X

जयपुर: नीम कड़वा, लेकिन गुणों से भरा होता हैं, नीम न सिर्फ स्वास्थ के लिए, बल्कि सौंदर्य गुणकारी है। आयुर्वेद में नीम के उपयोग बहुत लाभकारी माना जाता है। इनके साथ मिलाएं नीम के पत्ते और बनाए पेस्ट और उसको चेहरे पर लगाने से लाभ पहुंचता है। जानते हैं कैसे नीम चेहरे पर निखार लाने का काम करता है।

नीम और चावल का पानी स्किन के लिए फायदेमंद होता हैं। ये मास्क चेहरे पर ब्लीचिंग की तरह काम करता है। नीम के पांच पत्तों में थोड़े से गुलाब के पत्ते, आलमंड आयल और चावल का पानी डाल कर पेस्ट बना लीजिए। और उससे चेहरे पर निखार आता है।

यह भी पढ़ें...मानसिक रोगों पर इंडिया में अभी भी नहीं खास ध्यान, जानिए कैसे करें बचाव?

नीम और तुलसी स्किन के लिए फायदेमंद हैं। इनके पत्तों को अच्छी तरह सुखाकर पाउडर बना लें। उसमें शहद, मुल्तानी मिट्टी और कुछ बूंदे पानी की डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें। अगर नीम और गुलाबजल का फेस मास्क यूज करेंगे तो स्किन को कई लाभ मिलेंगे। इस मास्क के एंटी बैक्टीरियल गुणों की वजह से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे। मुट्ठी भर नीम के पत्तों का पाउडर बनाकर गुलाबजल मिला लें। अब इसे 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को धो ले।

नीम और गुलाबजल का फेस मास्क यूज करेंगे तो स्किन को कई लाभ मिलते हैं। इस मास्क के एंटी बैक्टीरियल गुणों की वजह से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे। मुट्ठी भर नीम के पत्तों का पाउडर बनाकर गुलाबजल मिला लें। अब इसे 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को धो लें।

यह भी पढ़ें...शरीर में ग्लूकोज लेवल का रखें खुद ध्यान, ये टैटू रखेगा आपकी सेहत का ख्याल

नीम और दही यूज करेंगे तो स्किन को कई लाभ मिलते हैं एक छोटा चम्मच नाम के पाउडर में एक बड़ा चम्मच बेसन और दही मिलाने के बाद इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

नीम और चन्दन यूज करेंगे तो ​त्वचा को लाभ मिलेगा। नीम के पत्तों के पाउडर में एक चम्मच चन्दन पाउडर और दूध मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब 10 मिनट लगाने के बाद इसे ठंडे पानी से धोकर स्क्रब कर लें।

यह भी पढ़ें...हमसफर में देखती है लड़कियां ये क्वालिटी, लड़के रखें इसका ध्यान



\
suman

suman

Next Story