×

इन ब्यूटी प्रोडक्ट के ज्यादा इस्तेमाल से होगा नुकसान

seema
Published on: 14 Sept 2018 3:50 PM IST
इन ब्यूटी प्रोडक्ट के ज्यादा इस्तेमाल से होगा नुकसान
X
इन ब्यूटी प्रोडक्ट के ज्यादा इस्तेमाल से होगा नुकसान

नई दिल्ली : कुछ कॉस्मेटिक्स भले ही आपको तुरंत एक खूबसूरत लुक देते हैं लेकिन लम्बे समय तक उनका प्रयोग आपको त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। जैसे कि लाल लिपस्टिक आपके होंठों को अधिक आकर्षक बनाती है लेकिन यह आपके होठों को बहुत तरीकों से नुक्सान भी पहुंचाती है। जानिये कुछ सौन्दर्य उत्पादों के बारे में जो आपकी त्वचा को बहुत नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

विटामिन युक्त सनस्क्रीन

अध्ययनों के अनुसार आपको विटामिन युक्त सनस्क्रीन का उपयोग करने से बचना चाहिए। इसका कारण यह है कि जब विटामिन सूरज के संपर्क में आता है तो वह कोशिकाओं में कैंसर पैदा कर सकता है।

रेटिनॉल (पशुओं में पाया जाने वाला विटामिन) हमेशा रात में लगाने वाली क्रीम में प्रयोग किया जाता है और इसे दिन में प्रयोग नहीं करना चाहिए।

यह भी पढें पीली मूंग दाल के इन फायदो को जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

त्वचा की सफाई करने वाले ब्रश

बॉडी ब्रश हमारी त्वचा और शरीर से धूल और गन्दगी हटाते हैं लेकिन इनके अधिक प्रयोग से त्वचा पर दाने और खुजली होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इन ब्रशों के रेशे बहुत कड़े होते हैं जिससे त्वचा में रूखापन और सूजन आने की सम्भावना होती है।

सूखे शैम्पू

सिर की त्वचा को स्वस्थ और सूखा रखने के लिए सूखे शैम्पू एक अच्छा विकल्प हैं। यदि आप अपने बालों में शैम्पू नहीं करना चाहते तो इन सूखे शैम्पू से बालों से तेल हटा सकते हैं। लेकिन आपको ये शैम्पू बहुत बहुत अधिक उपयोग नहीं करने चाहिए क्योंकि इनसे केश छिद्र बंद हो सकते हैं। इसके कारण बालों में रक्त का संचार रुक सकता है। जिसके कारण आपके बाल पतले हो सकते हैं और झड़ भी सकते हैं।

सिलिकॉन प्राइमर

त्वचा की खामियां छुपाने के लिए सिलिकॉन प्राइमर एक बहुत लोकप्रिय उत्पाद है। लेकिन सिलिकॉन युक्त प्राइमर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा बहुत खराब हो सकती है। सिलिकॉन से आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं जिससे मुंहांसे और झाइयां पड़ सकती हैं।

लिक्विड लिपस्टिक

इसका प्रयोग त्वचा के लिए हानिकारक है। इससे आपके होंठ बीमार और रूखे हो जाते हैं। लिपस्टिक के कारण होंठ कट-फट भी जाते हैं। इसीलिए कोशिश करें कि लिक्विड लिपस्टिक बहुत देर तक ना लगाएं रखें और जब भी आप इसे साफ करें, उसके बाद अपने होठों पर नारियल तेल से मसाज जरूर कर लें।



seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story