TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Beauti Tips : हाथों को गोरा करने के घरेलू नुस्खे

seema
Published on: 1 Jun 2018 1:13 PM IST
Beauti Tips : हाथों को गोरा करने के घरेलू नुस्खे
X
Beauty tips, home remedies, hands-on blonde

नई दिल्ली : हाथों को गोरा बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है ,बस छोटे मोटे घरेलू उपायों के जरिये आप हाथों का कालापन दूर कर सकती हैं। सुंदर और मुलायम हाथों से आपकी खूबसूरती बढ़ती है। हाथों की सुंदरता इस बात का प्रमाण है कि आप अपनी व्यस्त जिंदगी के बावजूद भी अपने सौंदर्य के प्रति कितनी सचेत हैं।

हाथों के पीछे की त्वचा पतली और मुलायम होती है इसलिए इसमें जल्दी झुर्रियां पडऩे की संभावना रहती है। हथेली की त्वचा मोटी और मजबूत होती है। हथेली की त्वचा के खुरदरा और काला होने की संभावना भी ज्यादा होती रहती है। इसका प्रमुख कारण बार-बार हाथों को साबुन से धोना और डिटर्जेट का इस्तेमाल करना है। प्राय: हाथों से उम्र का भी पता चल जाता है, इसलिए हाथों की सुंदरता के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है।

हाथों को गोरा बनाने के लिए रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा नींबू का रस व ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर हाथों पर मलें।

दो चम्मच बादाम रोगन, 1 अंडे की जर्दी, 1 टी स्पून शहद लेकर अच्छी तरह मिलाएं, फिर इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें और सूती दस्ताने पहन लें। आधे घंटे बाद दस्ताने निकाल दें और बराबर मात्रा में पानी व सिरका मिलाकर इस मिश्रण से हाथ धो लें। अतिरिक्त लोशन को शीशे की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें। यह लोशन दो सप्ताह तक खराब नहीं होता इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : गर्मियों में लगाएं ये परफ्यूम, आस-पास नहीं भटकेगी दुर्गंध

एक छोटे चम्मच दूध में पिसा हुआ बादाम, एक बूंद नीबू का रस, दो बूंद ग्लिसरीन, दो बूंद गुलाब जल को मिलाकर हाथों पर लगाएं, रात में सोने से पहले इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें। फिर प्रात: बेसन व पानी से धो लें।

पानी व सिरका बराबर मिलाकर उसमें पांच मिनट के लिए हाथ डुबोएं या फिर डेढ़ लीटर पानी व आधे नीबू के घोल में पांच मिनट तक हाथ डुबोकर पोंछ लें।

आधा चम्मच सेंधा नमक, 5-6 बूंद नीबू का रस, आधा चम्मच ऑलिव ऑयल लेकर अच्छी तरह मिला लें, फिर हाथों पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज करें। यह मृत त्वचा हटाने के लिए अच्छा लोशन है। इससे काली त्वचा हटकर गोरापन आ जायेगा।

दो चम्मच लैनोलिन, 2 चम्मच कोको, 2 चम्मच मक्खन, 2 चम्मच बादाम रोगन लेकर अच्छी तरह मिला लें। इसे बेजान और रूखे हाथों पर लगाकर मालिश करें। इसे सप्ताह में दो बार करें।

2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा। इसके बाद नीबू के रस में ग्लिसरीन मिलाएं और इससे हाथों की दस मिनट तक मालिश करें।

रात को सोते समय पैट्रोलियम जेली से अपनी हथेलियों की मालिश करें।

हाथों को गोरा बनाने के लिए हमेशा नीबू से मिले पानी से हाथ धोएं। थोड़ी ग्लिसरीन में गुलाब जल या खीरे का रस मिलाकर रुई के फोहे से हाथों पर रगड़ें।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story