TRENDING TAGS :
Bedroom Tips for Married Life: शादीशुदा जोड़े के बेडरूम के लिए कुछ जरूरी वास्तु टिप्स, जरूर करें फॉलो
Bedroom Tips for Married Life: नवविवाहित जोड़े के जीवन को खुशनुमा, रोमांटिक बनाएं रखने के लिए पॉजिटिव चीजों को ही बेडरूम में रखना चाहिए।
Vastu Tips for Married Couple: नवविवाहित जोड़े के खुशहाल जीवन के लिए घर के सभी सदस्य आर्शीवाद देते हैं और अच्छे सुखी जीवन की कामना करते हैं। शादीशुदा जोड़े की खुशियों को बढ़ाने के पीछे बेडरूम की सबसे बड़ी भूमिका होती है। क्योंकि बेडरूम एक शादीशुदा जोड़े के लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए कभी भी बेडरूम में कोई ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए, जिससे बेडरूम में निगेजिव एनर्जी का विस्तार हो। हमेशा खुशनुमा, रोमांटिक और पॉजिटिव चीजों को ही बेडरूम में रखना चाहिए। आइए आपको नवविवाहित जोड़े का नया बेडरूम सेट करने के कुछ टिप्स देते हैं।
शादीशुदा जोड़ों के लिए बेडरूम टिप्स (Bedroom Tips for Married Life)
नवविवाहित जोड़े का दांपत्य जीवन हमेशा मधुर बना रहे इसके लिए बने बेडरूम की दिशा हमेशा उत्तर-पश्चिम की तरफ होनी चाहिए।
इस दिशा में अगर बेडरूम किसी वजह से नहीं बना सकते हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ भी कमरे का निर्माण करवा सकते हैं।
नए विवाहित जोड़ों के बेडरूम के लिए दिवारों का रंग भी वास्तु के हिसाब से करना चाहिए। इसलिए बेडरूम में दीवारों का रंग ज्यादा गहरा नहीं कराना चाहिए। इसलिए कमरे में हल्के रंगों को कराना चाहिए।
शादीशुदा जोड़े के बेडरूम में वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दर्पण, शीशा या आइना नहीं होना चाहिए। क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का फैलावा चारों दिशाओं में होता है। देखा गया है कि कई जोड़े अपने कमरे में ड्रेसिंग टेबल लगाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए।
अगर ड्रेंसिंग आपके बेडरूम में ही रखने की जगह है तो कभी भी शीशे में बेड नहीं दिखना चाहिए। सोते समय ध्यान से शीशे को कपड़े से ढक देना चाहिए।
शादीशुदा जोड़े को लकड़ी का बेड ही बेडरूम में रखना चाहिए।
बेड में किंग साइज का एक ही गद्दा होना डालना चाहिए।
बेडरूम में कभी कबाड़ नहीं रखना चाहिए।
बेडरूम में खुशूब दार चीजें रखनी चाहिए।
नवविवाहित जोड़े के बेडरूम में खिले हुए फूलों का गुलदस्ता जरूर रखें।
गुलाब की पंखुड़ियों से सजा हुआ पानी भरा बाउल जरूर बेडरूम में रखना चाहिए।