×

AloeVera Gel Benefits : अंडर आर्म्स पर लगाएं एलोवेरा जेल, मिलेंगे अद्भुत फायदे

AloeVera Gel Benefits : एलोवेरा एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जिसका इस्तेमाल हमारी त्वचा को बहुत से फायदे पहुंचाता है। अंडर आर्म्स पर भी इसका उपयोग काफी फायदेमंद होता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 26 Dec 2023 12:12 PM GMT
AloeVera Gel Benefits
X

AloeVera Gel Benefits (Photos - Social Media)

AloeVera Gel Benefits : एलोवेरा एक बहुत ही फायदेमंद चीज है जो हमारी त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंच जाती है। इस इनग्रेडिएंट के फायदे को देखते हुए हर कोई इसे अपने बेटी रूटीन में शामिल करना पसंद करता है। इससे स्किन मॉइश्चराइज होती है और उसे पर अच्छा इफेक्ट भी पड़ता है। इस चेहरे, हाथ, पैर और स्कैल्प में भी अप्लाई किया जाता है लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जिसका अंडर आर्म्स पर उपयोग करते हैं। लेकिन अगर इस अंडर आर्म्स पर बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए तो यह काफी लाभदायक होता है। एलोवेरा की सहायता से अंडर आर्म्स के बैक्टीरिया खत्म होते हैं और उसे लाइटन करने में सहायता मिलती है। किसी भी तरह की स्किन पर इसे अप्लाई किया जा सकता है। चलिए आज आपको इसके इस्तेमाल और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताते हैं।

इचिनेस होगी दूर

अगर एलोवेरा का अंडरआर्म्स पर इस्तेमाल किया जाता है तो पसीने और बैक्टीरिया के कारण होने वाली इचीनेस की समस्या दूर हो जाती है। यह बैक्टीरिया से अच्छी तरह से लड़ता है और इन्फेक्शन दूर करने में मददगार होता है जिससे खुजली की समस्या नहीं होती।

लाइटन होगी स्किन

अंडरआर्म्स में कालेपन की समस्या बहुत से लोगों को हो जाती है। ऐसे में अगर एलोवेरा जेल लगाया जाए तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्क्रीन की रंगत को हल्का और चमकदार बनाते हैं। अगर आपके अंडरआर्म्स में काले धब्बे हैं तो एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।

AloeVera Gel Benefits


मॉइश्चराइज होगी स्किन

एलोवेरा जेल लगाने से स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है। इसमें एंटी हाइड्रेटिंग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को नमी पहुंचाने का काम करते हैं। अतिरिक्त दाग धब्बे और पिंपल्स की समस्या भी एलोवेरा जेल से दूर की जा सकती है।

ड्राइनेस होगा दूर

अगर स्किन ड्राइनेस की समस्या हो रही है तो भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है जिस वजह से ड्राइनेस की समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है। इससे रूखापन दूर होता है और स्किन पोषित होती है।

AloeVera Gel Benefits


जेंटल होगी स्किन

अगर आप सेंसेटिव स्किन पर एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी फायदेमंद होगा। कई बार केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से जलन और रिएक्शन की समस्या हो जाती है। ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल सेंसेटिव स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story