TRENDING TAGS :
Summer Dresses: गर्मियों के लिए चाहिए कॉटन ड्रेस? इन वेबसाइट को करें चेक, मिलेंगे एक से एक
Best Cotton Dresses For Summer: आज हम आपको यहां कुछ ऐसे बेहतरीन वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको एक से एक बेहतरीन कॉटन की ड्रेसेज मिल जाएंगी।
Best Cotton Dresses For Summer: हर साल की तरह इस साल भी गर्मी ने लोगों का बेहाल कर दिया है, हर दिन टेंपरेचर बढ़ता ही जा रहा है। गर्मी इतनी है कि न ही खाने का मन करता है और न ही कहीं बाहर जाने का, बस लगता है कि घर में ही एकदम कॉन्फर्टेबल कपड़े पहनकर पड़े रहो। गर्मी के दिनों में कोई भी कपड़ा पहन लो, चुभन बहुत होती है, इस वजह से ज्यादातर लोग गर्मी में कॉटन का कपड़ा पहनना ही प्रिफर करते हैं, क्योंकि यह आरामदायक होता है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे बेहतरीन वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको एक से एक बेहतरीन कॉटन की ड्रेसेज मिल जाएंगी।
गर्मियों के लिए यहां से खरीदे बेस्ट कॉटन ड्रेसेज (Best Summer Outfits)
जैसा कि हमने आपको बताया कि गर्मियों के दिनों में खास तौर पर महिलाएं कॉटन के कपड़े ही घर पर पहनना प्रिफर करती हैं, क्योंकि कॉटन के कपड़े पहनने से न खुजली होती है और न इचिंग। यदि आप भी समर के लिए बेस्ट और यूनिक कॉटन की ड्रेसेज ढूंढ रहें हैं तो इन वेबसाइट्स को एक बार जरूर चेक कर लें।
1. Okhai
Okhai कॉटन के कपड़ों के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है, आपको इनकी वेबसाइट पर एक से एक बेहतरीन ड्रेसेज मिल जायेंगे, प्रिंट से लेकर डिजाइन सब कुछ बेहद यूनिक होते हैं।
2. Pinklay
Pinklay भी कॉटन कपड़ो के लिए बेस्ट है, इनके कलर शेड्स बहुत अच्छे होते हैं, ये थोड़ी कॉस्टली होते हैं, लेकिन क्वालिटी बेहतरीन होती है।
3. Chidiyaa
Chidiyaa भी अपने बेहतरीन कॉटन ड्रेसेज के कलेक्शन के लिए जाना जाता है, इनकी भी प्राइस थोड़ी हाई फाई होती है, लेकिन साथ ही क्वालिटी और लुक भी कमाल का होता है।
4. Prakriti
Prakriti एक जयपुर का ब्रांड है, इनके कलेक्शन में आपको बहुत ही खूबसूरत पेस्टल कलर की कॉटन की ड्रेसेज मिल जाएंगी।
5. Indian Ethnic
India Ethnic के कॉटन के कपड़े खरीदने के लिए आपको इनकी पर्सनल वेबसाइट को चेक करना पड़ेगा, इनके पास एक से एक बेहतरीन ड्रेसेज हैं, साथ ही काफी बड़ा कलेक्शन है। इनके ड्रेसेज के रेंज भी थोड़ा ज्यादा होते हैं, हालांकि आपको इनकी वेबसाइट पर कई वैरायटी के आउटफिट मिल जायेंगे।
6. Phlar
Phlar ब्रांड के कॉटन ड्रेसेज के कलेक्शन की बात करें तो इनके कलेक्शन में काफी बेहतरीन कलर हैं, साथ ही स्टाइल भी बेहद खास है। इनका रेंज भी थोड़ा हाई फाई रहता है।
7. Tilohri
Tilohri वेबसाइट की खासियत यह है कि इनके कलेक्शन में आपको हर साइज की ड्रेसेज मिल जाएंगी, साथ ही इनके यहां कस्टमाइज ड्रेसेज भी मिलते हैं, और इनका कलेक्शन भी काफी बड़ा है।
8. Spun Story
Spun Story भी कॉटन कपड़ों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, इनके कलेक्शन में आपको एक से एक खूबसूरत लॉन्ग ड्रेसेज देखने को मिल जायेगी, यदि आप लॉन्ग ड्रेसेज की शौकीन हैं तो आपको इनकी वेबसाइट को जरूर चेक करना चाहिए।