TRENDING TAGS :
Best Face Oils For Skin: एजिंग की समस्या को दूर कर चेहरे पर गजब का ग्लो देते हैं ये तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Face Oils For Skin: कुछ खास फेस ऑयल्स आपकी स्किन को जरूरी पोषण देकर रूखी त्वचा को रिपेयर करते हैं और उसे स्वस्थ और चमकदार बनाने में सहायक होते हैं।
Best Oil For Face: क्या सर्दी का मौसम (Winter) शुरू होते ही आपकी त्वचा की चमक कम होने लगी है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Dark Circle) के साथ एजिंग लाइंस (Aging Lines) भी नजर आने लगी हैं तो आप इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मार्केट में आसानी से सुलभ कुछ खास फेस ऑयल्स (Face Oils) का इस्तेमाल कर एक स्वस्थ और दमकती हुई त्वचा पा सकती हैं। ये फेस ऑयल आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले मॉइस्चराइजर (Moisturizer) से बेहतर आपकी त्वचा को पोषण देने में सक्षम हैं।
ये ऑयल (Face Oils) अपने भीतर छिपी खूबियों के चलते आपकी रूखी त्वचा (Dry Skin) को रिपेयर कर उसे स्वस्थ और चमकदार बनाने में सहायक होते हैं। साथ ही आपकी त्वचा को पोषण प्रदान कर उसे हाइड्रेटेड रखने काम करते हैं। जिसमें प्राचीन समय से सौंदर्य वृद्धि के लिए चले आ रहे नारियल के तेल (Coconut Oil) से लेकर गुलाब और जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil) जैसे कई फेस ऑयल शामिल हैं। इस बारे में आइए जानते हैं पॉश एंड पॉलिश्ड सैलून की ओनर टीना लहरी से सौंदर्य वृद्धि में फेस ऑयल से जुड़े नुस्खों के बारे में-
मुंहासों और एक्ने की समस्या में फेस ऑयल की भूमिका
फेस ऑयल कई स्किन केयर (Skin Care) समाधानों में से एक है। वे विशेष रूप से त्वचा को संतुलित रखने के लिए त्वचा के प्राकृतिक तेलों के साथ काम करने के लिए तैयार किए जाते हैं। हमारी त्वचा स्वाभाविक रूप से तेल और लिपिड बनाती है। जो हमारी त्वचा से पानी की कमी को रोकने में मदद करते हैं और इसे हाइड्रेटेड रखते हैं। फेस ऑयल ऐसे पदार्थ हैं, जो हमारे प्राकृतिक तेलों की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुंहासों और एक्ने की समस्या में त्वचा के छिद्र बंद न हों या बहुत सारे तेल-आधारित उत्पाद स्किन पोर्स में शामिल न हों, इसके लिए चेहरे पर सबसे पहले जेल बेस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट का उपयोग करना जरूरी होता है। जिसके लिए ऑयल के इस्तेमाल से पहले चेहरे की अच्छी तरह से क्लीनिंग के बाद हाइड्रा कूल प्लंपिंग सीरम जैसे उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहिए। ये रोमछिद्रों के माध्यम से बहुत आसानी से त्वचा के भीतर अवशोषित हो जाते हैं।
इस तरह के जेल बेस्ड उत्पादों के ठीक बाद चेहरे पर तेल लगाना आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद और पोषण देने वाला साबित होगा और चेहरे पर तेल के इस्तेमाल से किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) भी जन्म नहीं लेती। संक्षेप में कहें तो चेहरे की स्वस्थ और दमकती त्वचा पाने के लिए फेस ऑयल (Face Oil) बहुत कारगर उपाय है। लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा, बल्कि आपको इसका पूरा फायदा मिलेगा।
सर्दियों में खासकर क्यों करना चाहिए फेस ऑयल का इस्तेमाल (Face Oil Benefits In Winter)
ब्यूटी एक्सपर्ट टीना लहरी का फेस ऑयल के इस्तेमाल को लेकर कहना है कि, आमतौर पर पौधों के विभिन्न हिस्सों जैसे फूल, पत्ते, जड़ आदि से प्राप्त तेलों को आपको अपनी त्वचा की दैनिक देखभाल में जरूर शामिल करना चाहिए। इनके इस्तेमाल से बढ़ते प्रदूषण और बदतर होती दिनचर्या एवं खानपान से बुरी तरह से प्रभावित होती, हमारी त्वचा को कई संभावित लाभ हो सकते हैं।
इन फेस ऑयल का मुख्य उद्देश्य त्वचा को अतिरिक्त स्तर की सुरक्षा प्रदान करना है। जिसमें चेहरे की त्वचा पर अत्यधिक असुरक्षित अल्ट्रावॉयलेट किरणें जो झुर्रियां और सन टेन की मुख्य वजहों में शामिल हैं। कुछ फेस ऑयल एंटीऑक्सिडेंट से भरे होते हैं, जो एंटी एजिंग (Anti Aging), और सन बर्न (Sun Burn) से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
तेज गर्मी हो या अत्यधिक ठंड ये दोनों ही मौसम त्वचा के लिए अच्छे नहीं माने जाते। इस मौसम का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। ज्यादा ठंड या ज्यादा धूप दोनों ही त्वचा की नमी को खत्म करते हैं। ऐसे में फेस ऑयल शुष्क, परतदार त्वचा और रफ हो चुकी स्किन के लिए आदर्श प्रोटेक्शन वॉल की तरह काम करते हैं और वे किसी भी महंगे लोशन और क्रीम की तुलना में मॉइस्चराइजिंग में अधिक प्रभावी हो सकते हैं।
मैकाडामिया, जोजोबा और कैमेलिया जैसे उच्च गुणवत्ता वाले तेलों में मौजूद सैचुरेटेड फैट त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस से लड़ता है। चेहरे पर तेल लगाने से डर्मेटाइटिस और एक्जिमा जैसे गंभीर त्वचा विकारों का इलाज करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा, फेस ऑयल में विटामिन ए, सी, डी, ई, फ्लेवोनोइड्स, पॉलीफेनोल्स और ओमेगा -3 फैटी एसिड होते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो सूजन को कम कर सकते हैं और त्वचा को कूल और चमकदार बनाते हैं।
अपनी त्वचा की देखभाल के लिए करें इन खास तेलों का इस्तेमाल (Best Face Oils In Hindi)
शीया बटर (Shea butter)
शीया बटर खासतौर से अफ्रीकी में पैदा होने वाले इन पेड़ के नट से प्राप्त होता है। शिया बटर एक ऐसा पदार्थ है जो आमतौर पर ठोस रूप में पाया जाता है। लेकिन यह शरीर के तापमान पर पिघल जाता है। कई खूबियों के चलते कभी-कभी इसका मॉइस्चराइजर और हेयर ऑयल या शैंपू आदि उत्पादों में भी उपयोग किया जाता है। चमकदार और स्कारलेस त्वचा पाने के लिए शीया बटर को जैतून का तेल या नारियल के तेल के साथ मिक्स करके फेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोकोनट ऑयल (Coconut Oil)
फेशियल स्किन केयर में नारियल का तेल इस्तेमाल पुराने समय से किया जाता रहा है। ये तेल इतना हल्का होता है कि आसानी से त्वचा में समा जाता है और कई स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है, जिसमें विटामिन ई और के, साथ ही इसके एंटी-फंगल और जीवाणुरोधी गुण शामिल हैं। फेस पर कान्तिमय त्वचा पाने के के लिए उसका उपयोग किया जाता है।
जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil)
जोजोबा ऑयल को त्वचा को स्वस्थ बनाने में कारगर उपाय माना जाता है। जोजोबा का तेल इसके बीजों से प्राप्त होता है और इसका उपयोग औषधीय रूप से किया जाता है। ये तेल घाव को भरने का भी काम करता हैं।
बादाम ऑयल (Almond Oil)
बादाम का तेल विटामिन ई, जिंक, प्रोटीन और पोटेशियम जैसे स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होता है। इसे प्रेस्ड कच्चे बादाम से बनाया जाता है। यह जैतून के तेल और शिया बटर की तुलना में हल्का होता है। कील-मुंहासों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए चेहरे पर इसका उपयोग करना बेहतर माना जाता है।
गुलाब के बीज का तेल (Rose Oil)
ये तेल त्वचा के लिए मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग जैसी समस्याओं में कारगर होता है। इस तेल में आवश्यक फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट, प्रोविटामिन ए सहित, सूजन और ऑक्सीडेटिव त्वचा क्षति के खिलाफ अपेक्षाकृत उच्च सुरक्षा प्रदान करते हैं। जंगली गुलाब के बीज का तेल चेहरे की त्वचा की देखभाल करने वाले उत्पादों में ज्यादातर उपयोग किया जाता है।
कुंकुमादि तेल (Kumkumadi Oil)
यह त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और त्वचा की विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए फायदेमंद है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह तेल त्वचा की रंगत में सुधार लाने और आंखों के नीचे की त्वचा की त्वचा की झुर्रियों को कम करने के साथ काले घेरे को कम करता है ।
इस तरह घर पर बनाएं फेस ऑयल (How To Make Face Oil At Home)
नारियल और केसर फेस ऑयल (Coconut and Saffron Face Oil)
1- इसके लिए आधा कटोरी कोकोनट आयल, केसर के 4-5 धागे, 2 विटामिन ई कैप्सूल, 1 टी स्पून एलोवेरा जेल आदि सामग्री इकट्ठा करें।
2- फिर इसको बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर इसको हल्का गुनगुना करके इसमें केसर डालें। इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
3- तेल के ठंडा होने के बाद इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन- ई का कैप्सूल डाल कर मिला दें।
4- बस आपका आसान सा फेस आयल बनकर एकदम तैयार है। इस फेस मास्क का उपयोग रोज चेहरे पर चमकदार त्वचा पाने के लिए करें।
बादाम रोगन, ग्लिसरीन और हनी फेस ऑयल (Almond Rogan, Glycerine and Honey Face Oil)
1- इस फेस मास्क को बनाने के लिए 4 बड़े चम्मच बादाम रोगन तेल, 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन,आधा चम्मच शहद, नींबू - 1-2 बूंदें आदि सामग्री इकट्ठा कर लें।
2- फिर एक कटोरी में बादाम रोगन आयल को लेकर हल्का गुनगुना करके इसमें शहद, ग्लिसरीन भी मिला दें।
3- मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसमें नींबू का रस अच्छी तरह मिला दें। अब इस फेस आयल को नहाने के बाद या सोने से पहले फेस पर कान्तिमय त्वचा पाने के लिए रोजाना लगाएं।
इसके अलावा आप बादाम रोगन और नारियल के तेल के साथ ही जैस्मिन, चंदन, रोजमेर आयल से भी फेस आयल बना सकती हैं। यह सब तेल आपके चेहरे को सर्दियों के मौसम में हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप यदि इस मौसम में भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं रखना चाहती हैं, तो इनको जरूर प्रयोग करें। विंटर सीजन में फेस पर गुलाबी ग्लो पाने के लिए चुकंदर से बना फेस मास्क भी जरूर ट्राई करें।
क्या त्वचा पर सैलिसिलिक एसिड के साथ फेस ऑयल का उपयोग किया जा सकता है?
ब्यूटी एक्सपर्ट टीना लहरी के अनुसार, त्वचा की देखभाल की शुरुआत सैलिसिलिक एसिड या रेटिनॉल जैसे उत्पादों से जरूर की जानी चाहिए। फिर इसे फेस ऑयल लगाकर स्किन को पोषण का कंप्लीट पैकेज प्रदान करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि इन फेस ऑयल में मौजूद सभी फायदेमंद सक्रिय तत्व आपकी त्वचा में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब हो जाएंगे। इस तरह आप इस्तेमाल किए जा रहे इन स्किन केयर प्रोडक्ट से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
नोट- किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले अपनी स्किन पर एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।