TRENDING TAGS :
Cleaning Hacks: कपड़े को धुलते समय करें सिरका का इस्तेमाल, जबरदस्त है हैक
Cleaning Hacks: आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे कपड़ों का पीलापन बहुत ही आसानी से चला जायेगा।
Clothes Cleaning Hacks: हर घर में कपड़े धुले ही जाते हैं, लेकिन बस फर्क इतना ही है कि आज के समय में लगभग सभी घरों में वाशिंग मशीन हो गई है, इस वजह से आसानी से कपड़े धुल जाते हैं, नहीं तो पहले के समय में महिलाओं को अपने हाथों से रगड़-रगड़ कर कपड़े साफ करने पड़ते थे। वाशिंग मशीन से कपड़े साफ करने में काफी आराम तो हो गया है, लेकिन बस समस्या ये है कि कपड़े बहुत अच्छे से साफ नहीं हो पाते, वहीं यदि सफेद कपड़े रहते हैं तो उसमें से पीलापन नहीं जाता है, आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे कपड़ों का पीलापन बहुत ही आसानी से चला जायेगा।
लॉन्ड्री में बड़े काम आता है व्हाइट वेनिगर (Kapde Dhulne Ka Hacks)
यदि आप अपने कपड़ों को चमकदार और महकदार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खाने वाले सिरका का इस्तेमाल करना होगा। जी हां! अब यकीनन आप सोच रहें होंगे कि खाने वाले सिरका का इस्तेमाल कपड़े धुलने में कैसे किया जा सकता है? लेकिन ये सच है, यदि कपड़े धुलते समय थोड़ा सा सिरका का इस्तेमाल किया जाए तो इससे कपड़े खिलखिला उठते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कपड़े धुलते समय किस-किस तरह से और किन चीजों के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फैब्रिक सॉफ्टनर के लिए
आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल फैब्रिक सॉफ्टनर के रूप में कर सकते हैं, जी हां! जब भी आप कपड़े वाशिंग मशीन में धुलते हैं तो एकदम अंत में यदि कपड़ों में व्हाइट विनेगर डाल देते हैं, तो आपको कभी भी फैब्रिक सॉफ्टनर खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि व्हाइट विनेगर फैब्रिक सॉफ्टनर की तरह ही काम करता है।
सफेद कपड़ों का पीलापन करता है दूर
जब आप वाशिंग मशीन में सफेद कपड़े धुलते हैं तो उसमें थोड़ा बहुत पीलापन रह ही जाता है, वहीं यदि आप कपड़े धुलते वक्त वाशिंग मशीन में आधा कप व्हाइट विनेगर डाल देंगे तो इससे कपड़ों का पीलापन गायब ही हो जायेगा और सफेद कपड़े काफी चमकदार बन जाएंगे। इसके साथ ही विनेगर कलरफुल कपड़ों का रंग और अधिक निखार देता है।
पसीने के दाग को करता है गायब
गर्मियों के दिनों में सफेद कपड़ा पहनने से उस पर पसीने के दाग लग जाते हैं, खासतौर पर अंडरआर्म्स वाली जगह पर, यदि इस कपड़े को धोने से पहले आधे घंटे के लिए इसे व्हाइट विनेगर में भिगोकर रख दें और इसके बाद धुले तो इससे दाग गायब हो जाते हैं।
कपड़ों की गंध करता है गायब
कपड़ों की तरह-तरह की गंध दूर करने के लिए भी आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं, विनेगर डालकर कपड़ा धोने से किसी भी तरह की गंध चली जाती है।