×

Best Motivational Story: गुरु का मतलब साक्षात ईश्वर, गुरु के बिना कुछ नहीं

Best Motivational Story in Hindi: गुरु कहते है, जो इंसान सबके भले के लिए सोचता है, मैं भी हमेशा उसी का भला सोचता हूँ।

Newstrack
Published on: 15 July 2023 5:10 AM IST
Best Motivational Story: गुरु का मतलब साक्षात ईश्वर, गुरु के बिना कुछ नहीं
X
Motivational Story in Hindi (social media)

Best Motivational Story in Hindi: गुरु कहते है, जो इंसान सबके भले के लिए सोचता है, मैं भी हमेशा उसी का भला सोचता हूँ। यह बिल्कुल सच है की जब इंसान चारो तरफ से मुश्किल में पड़ जाता है, या सर के उपर खतरे के बादल मंडराने लगते है, और जब उसे कोई सही राह दिखाने वाला नही मिलता है तो, उस समय हमारे अन्दर थोड़ासी अस्वस्थता होती हैं।

तो उस समय हम अपने भगवान को याद करके यही कहते है की, हे भगवान ! मेरी सब कठिनाईयों को दूर करो, मुझे इन मुसीबतो से निकालो, जो लोग मेरे दुश्मन बन गए हैं, उनसे रक्षा करो, हमको हमेशा से भगवान को उस भाव से याद करना चाहिये ।

जिस भाव से हम परेशानियों में उन्हें याद करते है, नॉर्मल समय के भाव और मुश्किल समय के भाव में बहुत फर्क करते है, हम सब। जिस इंसान के भाव हमेशा दूसरे के प्रति सेवा के होते तो, गुरु उसकी सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है, गुरु के आशीर्वाद प्राप्त करना हैं तो। उनकी तरह सोचना शुरु कीजिए।

इस भ्रमलमें मत रहो कि, कोई तुम्हारे दुःख को समझकर उसे दूर करेगा। एक मालिक (ईश्वर) पर तुम्हारा विश्वास ही तुम्हारे दुःख दर्द पीड़ाओं को हरने की सामर्थ्य रखता है। ईश्वर पर तुम्हारा अटूट विश्वास ही तुम्हें दुःखो से निजात देगा।

तंत्र-मंत्र के फेर में व्यर्थ कहीं पर मन को न भटकाकर सच्चे हृदय से ईश्वर से जुड़ाव ही तुम्हारे जीवन को सही मार्ग देगा. जिससे तुम्हारा मन, चित्त, बुद्धि, पवित्रता से परिपूर्ण होंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story