TRENDING TAGS :
Trendy Hairstyles For New Year: न्यू ईयर पर ड्रेस के साथ बनाएं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल, दिखेंगी सुपर स्टाइलिश
Fashion Tips For New Year: अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए वेस्टर्न ड्रेस करने जा रही हैं तो यहां से अपने लिए हेयर स्टाइल के आइडियाज ले सकती हैं।
Trendy Hairstyles For New Year: नया साल 2025 (New Year 2025) आने में बस 5 दिन का ही समय बचा है। नए साल पर हर कोई पार्टी करना पसंद करता है। साथ ही इस दिन हर कोई स्टाइलिश भी दिखना चाहता है। इसलिए न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) से पहले ही ऑउटफिट से लेकर मेकअप तक सभी चीजें तैयार कर लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने आउटफिट के हिसाब से अच्छी हेयर स्टाइल (Hairstyles) नहीं ढूंढ पाते हैं या फिर हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी बालों को किस तरह बांधना है इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल आइडियाज (Hairstyles Ideas For New Year's Eve) देने जा रहे हैं, जो आपके वेस्टर्न डेस के साथ खूब खिलेंगे।
न्यू ईयर के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल (Best Hairstyles For New Year Party)
अधिकतर लोग न्यू ईयर के मौके पर वेस्टर्न ऑउटफिट्स कैरी करना ही पसंद करते हैं। लेकिन सभी वेस्टन ड्रेस के साथ एक ही तरह की हेयर स्टाइल (Hairstyles) अच्छी नहीं लगती। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेस्ट ट्रेंडी हेयर स्टाइल के आइडियाज (Best Trendy Hairstyles Ideas For Western Dress) लेकर आए हैं, जिनमें से आप अपने लिए परफेक्ट हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए हेयरस्टाइल्स (New Year Party Ke Liye Hairstyles)।
बदलते फैशन ट्रेंड (Fashion Trend) के साथ-साथ स्टाइलिंग लुक भी चेंज होते रहते हैं। बात करें मौजूदा समय के फैशन ट्रेंड की तो इस वक्त Bow वाली हेयर स्टाइल्स (Bow Hairstyles) काफी ज्यादा ट्रेंड में है। महिलाएं अपने वेस्टर्न और यहां तक इंडियन लुक के साथ भी बो हेयर स्टाइल्स कैरी करना पसंद कर रही हैं। बो हेयर स्टाइल के दो लुक यहां दिखाए गए हैं, जिनमें से कोई एक आप अपनी ड्रेस के मुताबिक चुन सकती हैं।
हाफ अप, हाफ डाउन हेयर स्टाइल कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। इसमें अपने आधे बालों को पोनीटेल, बन या ब्रेड में बांधना होता है और बाकी आधे बालों को खुला छोड़ देना होता है। इस हेयर स्टाइल को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये देखने में बेहद सुंदर लगता है।
अगर आप कुछ प्रिंसेस जैसी ड्रेस कैरी करने जा रही हैं तो इस हेयर स्टाइल को बनवा सकती हैं। मेसी बन देखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है। साथ ही आपके पूरे लुक को इनहेंस कर देता है।
स्लीक हेयर स्टाइल (Sleek Hairstyles For Women) का चलन भी इस समय काफी है। अगर आप क्लीन लुक पसंद करती हैं तो अपनी ड्रेस के साथ लो स्लीक बन (Sleek Bun) बना सकती हैं, जो देखने में सुपर स्टालिश लगेगा और इससे आप पार्टी में बिल्कुल हटकर नजर आएंगी।
आलिया भट्ट का ये लो मेसी पोनी (Low Messy Ponytail For Long Hair) भी आपको बेहद खूबसूरत दिखाने का काम करेगा। ये वेस्टर्न लुक के साथ परफेक्ट लगता है और इसे बनाने के बाद आपको बार-बार बालों को भी मैनेज करने की जरुरत नहीं पड़ती।
कर्ल्स छोटे और लंबे दोनों लेंथ के बालों पर अच्छा लगते हैं। ये एक ऐसी हेयर स्टाइल है जो वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह की ड्रेसेस पर खिलती है। ऐसे में आप न्यू ईयर पार्टी के लिए सॉफ्ट वेव्स या टाइट कर्ल्स बना सकती हैं, जो आपको स्टाइलिश दिखाने का काम करेंगे।