×

Bhagavad Geeta Quotes in Hindi: श्री कृष्ण कहते हैं, आपकी नियत से ईश्वर खुश होते हैं और दिखावे से इंसान

Bhagavad Geeta Quotes in Hindi: भगवद गीता जीवन जीने की सीख देता है जिसमे आपको आपके हर सवालों का जवाब मिलेगा साथ ही इन वचनों को आप अपने जीवन जीने का आधार भी बना सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 26 May 2024 8:30 AM IST (Updated on: 26 May 2024 8:30 AM IST)
Bhagavad Geeta Quotes in Hindi
X

Bhagavad Geeta Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Bhagavad Geeta Quotes in Hindi: भगवद गीता भगवान श्री कृष्ण का मनुष्य जाति को एक सन्देश है जो उन्होंने महाभारत काल में अर्जुन को एक सलाह के रूप में सुनाई थी। उन्होंने अर्जुन को क्या सही है और क्या गलत है का ज्ञान दिया था वो भी उस समय जब अर्जुन अपने चचेरे भाई कौरवों के खिलाफ युद्ध में जाने से झिझक रहे थे। जिन घटनाओं के कारण यह युद्ध हुआ, उनका वर्णन महाभारत में किया गया है, जो ऋषि व्यास द्वारा लिखित 200 हजार छंदों का महाकाव्य है। जो 18 अध्यायों में विभाजित है।

भगवद गीता कोट्स (Bhagavad Geeta Quotes in Hindi)

भगवद गीता आध्यात्मिकता के विभिन्न मार्गों जैसे सही कर्म (कर्म योग), भक्ति (भक्ति योग), और ज्ञान (ज्ञान योग) के बारे में बात करती है। आज हम आपको उसमे वर्णित कुछ जीवन में बेहद उपयोगी बातें बताने जा रहे हैं। जो आपके जीवन में हमेशा काम आएंगीं।

संसार मे सबसे श्रेष्ठ संबंध भगवान के साथ ही है,

जिसमें कभी दुख नही मिलता।

पाँव दिखते नहीं फिर भी हर संकट में दौड़ के आता है,

हाथ भी दिखते नहीं लेकिन सर पे हाथ फिराता है,

बस यूं समझो की मेरे तो हर सुख-दुख में मेरा कृष्ण काम आता है।

तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है,

समाधान खोजने है तो मुस्कुराना ही पड़ेगा।

कुछ बुद्धिमान तो होते हैं परंतु धन के हाथ लगते ही,

उनमें अभिमान की आग बहुत तीव्रता से जलने लगती है !

कभी – कभी आप बिना कुछ गलत किए भी बुरे बन जाते है,

क्योंकि जैसा लोग चाहते है आप वैसा नहीं करते।

जिस डर से आत्मविश्वास की हानि होने लगे,

उस डर का अंत करना अवश्य हो जाता है।


समय और स्थिति कभी भी बदल सकती हैं,

अतः कभी किसी का ना ही अपमान करे और न ही किसी को तुच्छ समझे,

आप शक्तिशाली हो सकते हैं पर समय आपसे अधिक शक्तिशाली है।

जो हो रहा है उसे होने दो तुम्हारे ईश्वर

ने तुम्हारी सोच से बेहतर तुम्हारे लिए सोच रखा है।

जैसे पानी में तैरती नाम को तूफान उसे अपने लक्ष्य से दूर ले जाता है,

वैसे ही इंद्रिय सुख मनुष्य को गलत रास्ते की ओर ले जाता है।

अभिमान को आने मत दो स्वाभिमान को जाने दो

क्योंकि अभिमान आपको उठने नहीं देगा और स्वाभिमान कभी गिरने नहीं देगा।

एक दिन शिकायत आपको वक़्त से नही बल्कि खुद से होगी कि,

एक खूबसूरत ज़िन्दगी सामने थी और आप दुनियादारी में उलझे रहे।

सच्ची बाते जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत ज़रूरी है,

एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,

दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोडे।


आपकी नियत से ईश्वर खुश होते हैं और दिखावे से इंसान,

अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसे खुश करना चाहते है।

जब आप कृष्ण की पूजा नहीं कर पाए तो यह मत समझना समय नहीं मिला सोचो,

आज हमने ऐसा कौन सा काम किया कि भगवान ने अपने सामने खड़ा होना पसंद नहीं किया।

अगर साफ़ नीयत से मांगा जाए तो ईश्वर नसीब से बढ़कर देता है ।

प्रेम शरीर या सुंदरता को देखकर नही होता है,

प्रेम हृदय से होता है जहाँ दो ह्रदय मिल जाये,

वही प्रेम जन्म लेता हैं।

मन को निराश न कर बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर,

हर पल साथ है मुरलीवाला इस बात का एहसास कर।

समस्याए हमारे जीवन में बेवज़ह नहीं आती,

उनका आना एक इशारा हैं की हमें अपने जीवन में कुछ बदलना हैं।

मौन रहना अच्छा है परंतु अन्याय हो तब नहीं।

दुःख भोगने वाला आगे चलकर सुख भोग सकता है,

लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नही हो सकता है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story