TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bhagavat Gita Quotes:अच्छा बनने के लिए किसी की नकल करने की जरूरत नहीं खुद इतना अच्छा बनो कि लोग आपकी नकल करने लगे

Bhagavat Gita Quotes:भगवत गीता के अनुसार मनुष्य के अच्छे कर्म ही उसे जीवन में आगे या पीछे करते हैं आइये एक नज़र डालते हैं भगवत गीता के विचार।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Jun 2024 11:16 AM IST
Bhagvat Gita Quotes
X

Bhagvat Gita Quotes (Image Credit-Social Media)

Bhagvat Gita Quotes: भगवत गीता सिर्फ हिन्दू धर्म के लिए नहीं है बल्कि सभी मानव जाति के कल्याण के लिए ये ग्रन्थ बेहद उपयोगी है। इसे हर मनुष्य को पढ़ना चाहिए जिससे उसे जीवन के हर पड़ाव में सुख और सफलता मिले। भागवत गीता मे कुल 18 अध्याय है जिसमे कुल 700 श्लोक हैं। आइये आज हम आपको इस महान ग्रन्थ की कुछ बातें आपसे साझा करें जो आपके जीवन में भी बेहद काम आये।

भागवत गीता के विचार (Bhagvat Gita Quotes)

  • श्री कृष्ण कहते है कि मन एक सेवक सुंदर सेवक और खतरनाक सवामी है,जीवन मनुष्य के जीवन केवल उसके कर्म पर चलता है, जैसे कर्म होते है वैसे ही उसका जीवन होता है ।
  • खो कर पाने का अलग मजा है,रो-रोकर हंसने का मजा ही कुछ और है हारना तो जिंदगी का हिस्सा होता है लेकिन हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और होता है ।
  • अच्छा बनने के लिए किसी की नकल करने की जरूरत नहीं खुद इतना अच्छा बनो कि लोग आपकी नकल करने लगे।
  • अगर कोई आपसे मांगे तो दे दिया करो क्योंकि भगवान ने आपको देने वालों में रखा है मांगने वालों ने नहीं, अच्छे वक्त को देखने के लिए बुरे वक्त को झेलना पड़ता है।
  • सेवा सबकी करो लेकिन आशा किसी का मत रखो क्योंकि सेवा का असली मूल्य भगवान ही देता है हमेशा अपनी, नजर उस चीज पर रखे जिसे तुम पाना चाहते हो, उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो ।
  • अन्न और जल से बढ़कर कोई दान नहीं और माता - पिता से बढ़कर कोई देवता नहीं
  • जिंदगी का सबसे बड़ा गुरु मंत्र यही है अपने राज किसी को ना बताए जरूरत से ज्यादा इज्जत और समय देने पर लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है।
  • कभी पीठ पीछे आपकी बात हो रही हो तो घबराना मत क्योंकि बात उन्ही कि होती है जिनमे कोई बात होती है,
  • याद रखना सफलता कभी मागने से नहीं मिलती, मांगने से केवल भीख मिलती है।
  • सफलता पाने के लिए तुम्हें खुद मेहनत करनी पड़गी,छोटी- छोटी गलतियों से बचने का प्रयास करो क्योंकि इंसान ठोकरे पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटी-छोटी पत्थरों से खाता है ।
  • अपनी गलती माने बिना आप कभी भी बेहतर इंसान नहीं बन पाओगे ।
  • देना शुरू कर दो आना खुद ही शुरू हो जाएगा इज्जत भी और दौलत भी ।
  • अहंकार में डूबे इंसान को ना तो खुद की गलतिया दिखाई देती है,और ना ही दूसरों कि अच्छाई दिखाई देती है ।
  • जीवन मे जितना कठिन परिस्थितिया आएगी उतना ही आप मजबूत बनते जाओगे और जितना आप मजबूत बनते जाओगे, जिंदगी उतनि ही आसान होती जाएगी यही जिंदगी का नियम है ।
  • याद रखना आपमान का बदला लड़ाई करके नहीं सामने वाले से अधिक सफल होकर लिया जा सकता है ।
  • अगर बुरा करने का ख्याल याए तो उसे कल पर टाले,और अच्छा करने का ख्याल आए तो उसे आज जी कर डालो ।
  • साथ रहकर कोई छल करे तो उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता, और जो हमारे मुंह पर हमारे बुराई बात दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता।
  • याद रहे साफ - साफ बोलने वाला कड़वा जरूर होता है,मगर विश्वास धाती नहीं
  • त्याग दो अपने बुरे कल को क्योंकि उसका प्रभाव आने वाले कल को दूषित कर देगा।
  • जिंदगी जीने के दो तरीके हैं एक तो जो पसंद है उसे हासिल करो और दूसरा जो हासिल है उसे तुम पसंद करना सिख लो ।


\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story