×

Bhagwat Geeta Quotes: भगवान् श्री कृष्ण कहते हैं मोह उसी का करो जिस पर आपका अधिकार है

Bhagwat Geeta Quotes:भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को युद्धक्षेत्र में कई ज्ञान की बातें बताईं हैं जिन्हे समझकर और अपनाकर आप भी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 26 July 2024 8:02 AM IST
Bhagwat Geeta Quotes
X

Bhagwat Geeta Quotes (Image Credit-Social Media)

Bhagwat Geeta Quotes: भगवत गीता में श्री कृष्ण ने कई ऐसी बातें बताई जो आज भी तर्कसंगत है। जिसकी वजह से इसे एक बेहद महत्वपूर्ण ग्रन्थ भी माना गया है। कुरुक्षेत्र की रणभूमि पर भगवान् श्री कृष्ण ने अर्जुन को कई ज्ञान की बातें बताईं जिन्हे आज आप भागवत गीता में पढ़ सकते हैं और जीवन में सफलता पाने के लिए इन्हे आत्मसात भी कर सकते हैं।

भगवत गीता कोट्स (Bhagwat Geeta Quotes)

अच्छी नीयत से किया गया काम

कभी व्यर्थ नहीं जाता, और उसका फल

आपको ज़रूर मिलता है।

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए

प्रसन्नता न इस लोक में है और न ही परलोक में।

गीता में कहा गया है कोई भी

अपने कर्म से भाग नहीं सकता

कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है।

आत्मा न तो जन्म लेती है

और न ही मरती है,

आत्मा अमर है।

हर व्यक्ति का विश्वास

उसकी प्रकृति के अनुसार होता है।

जो व्यवहार आपको दूसरो से पसन्द ना हो

ऐसा व्यवहार आप दूसरो के साथ भी ना करे

शिक्षा और ज्ञान उसी को मिलता है,

जिसमें जिज्ञासा होती है।

मोह उसी का करो जिस पर आपका अधिकार है,

जिस पर आपका अधिकार ही नहीं है,

उसका मोह भी नहीं करना चाहिए।

परिवर्तन ही इस सम्पूर्ण संसार का नियम है।

इसलिए व्यक्ति को कभी अपने वर्तमान पर घमंड नहीं करना चाहिए।

जो कर्म को फल के लिए करता है,

वास्तव में ना उसे फल मिलता है, ना ही वो कर्म है।

मौन सबसे अच्छा उत्तर है किसी ऐसे व्यक्ति के लिए,

जो आपके शब्दों को महत्व नही देता है।

जो दान बिना सत्कार के कुपात्र को दिया जाता है

वह तमस दान कहलाता है।

गीता में कहा गया है जो इंसान किसी की कमी को पूरी करता है

वो सही अर्थों में महान होता है..!

मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो,

फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।

जीवन ना तो भविष्य में है ना अतीत में,

जीवन तो इस क्षण में है।

गीता में लिखा है

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है

तब इंसान के बात करने का तरीका

बदल जाता है।

अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग

केवल आपकी बुराइयाँ ही याद

रखेंगे इसलिए लोग क्या कहते हैं

इस पर ध्यान मत दो तुम अपना

कर्म करते रहो।

कर्म के बिना फल की अभिलाषा करना,

व्यक्ति की सबसे बड़ी मूर्खता है।

हमारी इच्छाएं ही मूल कारण हैं,

हमारा पृथ्वी पर वापिस आने का

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story